सिख और सिंधी समाज ने एक साथ मनाई लोहिड़ी

, शुभकामनाएं दी





 

उज्जैन / फ्रीगंज स्थित गुरुद्वारे में सोमवार रात सिख और सिंधी समाज ने लोहिड़ी का पर्व मनाया। फ्रीगंज गुरुद्वारा पर शाम से ही सिख समाज के लोग एकत्र होने लगे थे। वहां पर सिंधी समाज के लोग भी पहुंचे और पर्व में शामिल हुए। परंपरा अनुसार गुरुद्वारे के बाहर अग्नि जलाई गई। समाजजनों ने अग्नि की परिक्रमा करते हुए उसमें तिल और रेवड़ी आदि अर्पित की। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

10 बच्चों का उपहार देकर सम्मान किया

लोहिड़ी पर एक साल में जन्म लेने वाले बच्चों का सम्मान किया जाता है। बीते एक साल में 10 बच्चों का जन्म हुआ। उन सभी का समाजजनों ने पुष्पहार पहनाकर व उपहार देकर सम्मान किया। इनमें सिंधी समाज के बच्चे भी शामिल थे। सांसद अनिल फिरोजिया, इकबालसिंह गांधी, गुरुद्वारा अध्यक्ष चरणसिंह कालरा, सुरजीतसिंह मौजूद थे।