सीएमओ ने सोशल मिडिया पर देशी पिस्टल का फोटो अपलोड किया

,पुलिस पहुंची तो कहा - कि गलती से हो गई



पलसूद / नगर परिषद में दो अधिकारियों के बीच कुर्सी का विवाद जारी है। इस बीच सीएमओ द्वारा सोशल मीडिया में देशी पिस्टल का फोटो अपलोड करने से सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस ने सीएमओ के घर जाकर पूछताछ की है। वहीं जांच भी की है। नगर परिषद सीएमओ मोहनसिंह अलावा द्वारा स्थानीय वाट्सएप ग्रुप नगर परिषद पलसूद ग्रुप में अवैध हथियार की फोटो अपलोड करने पर पुलिस ने मामले की जांच की है।


दो सीएमओ हैं यहां 


यहां सीएमओ विनोद बारचे पदस्थ थे। हाल ही में प्रशासन ने व्यवस्था में बदलाव करते हुए खेतिया सीएमओ अलावा को पलसूद का प्रभार दे दिया। इस बीच बुधवार को बारचे हाईकोर्ट से स्टे ले आए। अलावा पद पर अपना दावा कर रहे हैं और बारचे अपना दावा। हाईकोर्ट से स्टे के बाद प्रशासन ने भी बारचे को ही पद पर बने रहने के आदेश दिए हैं। चर्चा है कि वर्चस्व की लड़ाई में अपना दमखम दिखाने के लिए ही ये पोस्ट अलावा ने शेयर की।


उधर, एसआई जीएल चौहान ने बताया सीएमओ ने गलती से सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह फोटो उनके कर्मचारी ने भेजी थी, जो गलती से अपलोड हो गई। हालांकि मामले की जांच की जा रही है।