: सिकरवार
बचपन स्कूल / पाॅलिथीन पर्यावरण के लिए बेहद हानिकारक है। जब हम बाजार से कोई भी चीज पाॅलिथीन में लेकर आते हैं, उसके बाद पाॅलिथीन को घर के बाहर कचरे में फेंक देते हैं जिसे जानवर खा लेते हैं और उनकी असमय ही मौत हो जाती है। पॉलिथीन 100 बीमारियों की एक बीमारी है। इसे हम त्यागें।
यह बात शनिवार को समाज सेवी डॉ. राजू त्यागी द्वारा सिविल लाइन स्थित बचपन स्कूल में आयोजित पाॅलिथीन मुक्त दतिया कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर स्वेता सिकरवार ने बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक जीतेश खरे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी बल्देव राज बल्लू मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एसआई सिकरवार द्वारा स्कूल के बच्चों एवं समस्त स्टाफ को पाॅलिथीन मुक्त दतिया का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन अनूप गोस्वामी ने किया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य तृप्ति खरे, उप प्राचार्य श्रीमती मेघना, अंजली गर्ग, मोनिका खरे, विशाल, आशीष आदि मौजूद रहे।
यह बात शनिवार को समाज सेवी डॉ. राजू त्यागी द्वारा सिविल लाइन स्थित बचपन स्कूल में आयोजित पाॅलिथीन मुक्त दतिया कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर स्वेता सिकरवार ने बतौर मुख्य अतिथि कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक जीतेश खरे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी बल्देव राज बल्लू मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि एसआई सिकरवार द्वारा स्कूल के बच्चों एवं समस्त स्टाफ को पाॅलिथीन मुक्त दतिया का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन अनूप गोस्वामी ने किया। इस दौरान विद्यालय प्राचार्य तृप्ति खरे, उप प्राचार्य श्रीमती मेघना, अंजली गर्ग, मोनिका खरे, विशाल, आशीष आदि मौजूद रहे।