सरकारी गाड़ियों में हो रही थी तस्करी

, पुलिस ने रोका तो मिली 5 लाख की शराब



कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा शहर के कुकदूर थाना पुलिस ने शराब तस्करों को पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 105 पेटी शराब बरामद की गई, जिसकी कीमत 5 लाख रुपए के करीब बताई गई। खास बात यह है कि यह तस्करी सरकारी काम पर लगी गाड़ियों में की जा रही थी। यह गाड़ियां छत्तीसगढ़ पॉवर सप्लाय कंपनी की हैं। तस्करी के लिए शराब मध्यप्रदेश से लाई जा रही थी। 
 
पुलिस ने इस मामले में जिन्हें गिरफ्तार किया उनका नाम बलौदाबाजार निवासी  अनिल गुप्ता और तेज सिंह है। थाने में इन्हें छुड़ाने बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा भी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि जो शख्स थाने आया था, वह विधायक है, यह हम पहचान नहीं पाए। न ही उन्होंने अपना परिचय दिया था। आरोपियों का कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है। कुकदूर थाने के प्रभारी बृजेश सिन्हा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एमपी एमपी से बजाग के रास्ते शराब तस्करी की जा रही है, हमने नाकाबंदी कर चेकिंग की और तस्कर पकड़े गए। इस बात की जांच की जा रही है कि तस्करी के विद्युत विभाग की गाड़ी का इस्तेमाल कैसे हुआ।