सरकार सहकारिता कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित करे, अन्यथा होगा आंदोलन - बीएस चौहान

सरकार सहकारिता कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित करे, अन्यथा होगा आंदोलन - बीएस चौहान



सहकारिता प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ सरकार से की मांग 



दतिया /  अगर इस महीने में सूबे की कमलनाथ सरकार प्रदेश सहकारी संस्था में कार्यरत सहकारिता कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित नहीं करती है तो और समय पर वेतनमान नहीं देती है तो प्रदेश के 55 हजार कर्मचारी किसी भी समय भोपाल में जंगी आंदोलन करने के लिए विवश हो सकते हैं। यह चेतावनी मध्य प्रदेश सहकारिता कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान ने दतिया में अल प्रवास पर रहते हुए मीडिया से चर्चा करते हुए कही है। श्री चौहान ने बताया है कि पूरे प्रदेश में सहकारिता विभाग में 55 हजार कर्मचारी कार्यरत हैं और इनको सरकार समय पर वेतनमान तक नहीं देती है तथा शासन का कर्मचारी भी नहीं मानती है। कांग्रेस सरकार ने 2018 में अपने वचन पत्र में कहा था कि प्रदेश के सहकारिता कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाएगा जो कि अभी भी यह घोषणा लंबित पड़ी हुई है और प्रदेश के सहकारिता कर्मचारी लंबे अरसे से यह मांग उठा रहे हैं, अब सरकार को चाहिए कि सरकार अपने वचन को पूरा करें और प्रदेश के सहकारिता कर्मचारियों को नियमित करते हुये शासन का कर्मचारी बनाएं। प्रदेश अध्यक्ष बीएस चौहान शनिवार के दिन दतिया पहुंचे थे। दतिया पहुंचने पर दतिया जिले के सहकारिता कर्मचारियों ने उनका हार फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान बीएस चौहान नगर के परशुराम मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां पर कर्मचारियों समेत प्रदेश के महासचिव रामकुमार दांगी बाबूजी, सहकारिता जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बीएस चौहान ने कहा कि सहकारिता कर्मचारियों की प्रदेश स्तर पर संघ अपनी लड़ाई पूरी ताकत से लड़ रहा है और हम अपने मकसद में कामयाब होंगे। सरकार से सहकारिता कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारी घोषित कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। बीएस चौहान ने अपनी मांग को दोहराते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ से हमारी मांग है कि प्रदेश के 55 हजार कर्मचारियों को समय पर वेतन जिया जाए, उनको शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। क्योंकि हम प्रदेश शासन की हर योजनाओं को संचालित करते। इसलिए हमारा हक हमें मिलना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव राम कुमार दांगी, सहकारिता कर्मचारी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में सहकारिता कर्मचारी उपस्थित रहे।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन