समाज सेवियों ने गायत्री मंदिर तलैया की सफाई कर निकाला कचरा







 

छतरपुर / नमामि देवी नर्मदे प्रकल्प, राष्ट्रीय चेतना विकास मंच, शहर के समाज सेवियों व नगरपालिका ने संयुक्त प्रयास से शहर के तालाबों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार की सुबह गायत्री मंदिर तलैया के मुख्य घाट में श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ समाजसेवी प्रधुम्न गुप्ता अाैर महेंद्र अग्रवाल ने तालाब से विसर्जित सामग्री, पॉलीथिन, कचरा, जलकुंभी निकाल कर किया। मुख्य स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं पूर्व सीएमओ डीडी तिवारी द्वारा प्रति शनिवार को चलाए जा रहे स्वच्छता श्रमदान अभियान में एडवोकेट आनंद शर्मा, बालमुकुंद पौराणिक, सुधीर अग्रवाल, भीमसेन ताम्रकार, पूर्व सीएमओ निरंजन वाजपेयी, राजू श्रीवास, कैलाश वर्मा और कुणाल राठेरिया ने श्रमदान कर पॉलीथिन अाैर अन्‍य कचरा गंदगी निकाली। इस दौरान दो ट्रॉली कचरा एकत्रित कर प्रसंस्करण केंद्र भेजा गया। समाजसेवियों ने घाटों की सफाई के बाद एक ट्रॉली जलकुंभी निकाली और गुप्‍ता लाज के पीछे तालाब से एक ट्रॉली कचरा निकाला। आगामी शनिवार को फिर से गायत्री सरोवर में सफाई अभियान चलाया जाएगा।