रोटरी क्लब ऑफदतिया मिडटाउन द्वारा मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को

रोटरी क्लब ऑफदतिया मिडटाउन द्वारा मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को


*श्री रोहित सिंह कलेक्टर होंगे मुख्य अतिथि।*


दतिया/ इंटरनेशनल रोटरी क्लब ऑफ दतियामिडटाउन द्वारा 5 जनबरी 2020 रविवार को विशाल निःशुल्क मल्टीस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा है। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर महोदय श्री रोहित सिंह जी शामिल होंगे।बही विशिष्ट अतिथि के रूप मे अपर कलेक्टर श्री विवेक रधुवंशी जी,विशिष्ट अतिथि एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल जी,विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्री पी.के.शर्मा जी एंव विशिष्ट अतिथि सर्राफ़ा एसोसिएशन संध जिला दतिया अध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल जी उपस्थित रहेंगे।जिसमें इस शिविर मे डॉ मुकेश सिंह राजपूत(नेत्र रोग विशेषज्ञ ),डॉ दिनेश सामनानी (दन्त रोग विशेषज्ञ),डॉ अमिता शर्मा (स्त्री रोग विशेषज्ञ),डॉ नेहा तिवारी (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ),डॉ हेमंत कुमार जैन (सामान्य रोग विशेषज्ञ)  उपचार एंव आवश्यक जाँच निःशुल्क किया जायेगा।क्लब अध्यक्ष पंकज जड़िया ने बताया कि आमजनों के लाभ के लिये यह निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।3053 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री हरीश गौर के निर्देश पर स्टॉप NCD रोटरी प्रोजेक्ट पोस्टिव हेल्थ 1 चम्मच कम 4 कदम आगे पर कार्य किया जा रहा है।जिसमें विशेषज्ञो डॉक्टरों द्वारा उपचार,बी.पी,शुगर, ई.सी.जी एंव अन्य आवश्यक जाँच निःशुल्क किया जायेगा।क्लब सचिव रामजी शरण राय ने बताया कि इस शिविर का आयोजन 5 जनबरी रविवार को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रतन भबन(लाडो रतन)पीताम्बरा मंदिर के पास किया जा रहा है।रजिस्ट्रेशन के लिये 8269138800 इस नम्बर पर संपर्क कर सकते है।क्लब कोषाध्यक्ष तन्मय मिश्र ने बताया कि आम मरीजो के लाभ के लिये क्लब द्वारा निःशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है।उस दिन सर्दी ज्यादा पड़ने पर शिविर का समय बढ़ाया जा सकता है। कार्यालय अनुविभागीय मजिस्ट्रेट अनुभाग जिला दतिया द्वारा शिविर समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक की अनुमति ली गयी है।