रोटरी क्लब दतिया द्वारा आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

रोटरी क्लब दतिया द्वारा आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


 


दतिया /  रोटरी क्लब दतिया द्वारा आज निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन । लाडो रतन भवन पीताम्बरा पीठ के पास चल रहा शिविर। इस अवसर पर डॉ हेमन्त जैन,डॉ अमिता शर्मा,डॉ मुकेश राजपूत, डॉ नेहा तिवारी द्वारा किया जा रहा निशुल्क परीक्षण। डॉ हेमन्त जैन एवं रोटरी क्लब के अध्यक्ष पंकज जड़िया के मुताबिक शिविर में आये मरीजो के बीपी,शुगर ,ईसीजी की निशुल्क जांच की जा रही है इसके साथ ही डॉ हेमन्त जैन द्वारा फेफड़ो की जांच भी निःशुल्क कराई जा रहीं है। शिविर शाम तक चलेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता राधेश्याम अग्रवाल,रोटरी क्लब के सचिव रामजी शरण राय,जीतेश खरे,संतोष उपाध्याय, नासिर खान ,महेंद्र पाठक सहित अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे शिविर में ।