ग्वालियर / भागवत प्रेम परिवार समिति ग्वालियर द्वारा राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू जी की आयोजित श्री रामकथा के लिए आज रविवार 29 दिसंबर को विशाल कलश यात्रा दोपहर एक बजे से गाजे बाजे के साथ श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पडाव पुल के नीचे से कथा स्थल श्री कैला देवी महारानी एवं कुंवर बाबा मंदिर महलगांव के लिये निकाली गई।
भागवत प्रेम परिवार समिति ग्वालियर की जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कलश यात्रा में पीले परिधान पहने महिलाएं कलश सिर पर धारण कर चल रहीं थीं। कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से मोटल तानसेन, सेन्ट्रल पार्क के सामने से होती हुई राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोलंबर से सीधे श्री कैला देवी महारानी एवं कुंवर बाबा मंदिर के पास कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा मेें सजे हुए रथों में बच्चे भगवान का स्वरूप बने बैठे थे। कलश यात्रा शुरू होने से पहले राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू ने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के प्रमुख श्री गोपाल दुबे ने संत चिन्मयानंद का सम्मान किया। कलश यात्रा का पूरे मार्ग में जगह जगह पर स्वागत किया गया।
श्री राम कथा में आज
श्री कैला देवी महारानी एवं कुंवर बाबा मंदिर महलगांव में आयोजित राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद की श्री रामकथा में 30 दिसंबर 19 सोमवार को आज श्री राम कथा महत्तम की कथा होगी।
भागवत प्रेम परिवार समिति ग्वालियर की जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कलश यात्रा में पीले परिधान पहने महिलाएं कलश सिर पर धारण कर चल रहीं थीं। कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ मंशापूर्ण हनुमान मंदिर से मोटल तानसेन, सेन्ट्रल पार्क के सामने से होती हुई राजमाता विजयाराजे सिंधिया गोलंबर से सीधे श्री कैला देवी महारानी एवं कुंवर बाबा मंदिर के पास कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा मेें सजे हुए रथों में बच्चे भगवान का स्वरूप बने बैठे थे। कलश यात्रा शुरू होने से पहले राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू ने भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के प्रमुख श्री गोपाल दुबे ने संत चिन्मयानंद का सम्मान किया। कलश यात्रा का पूरे मार्ग में जगह जगह पर स्वागत किया गया।
श्री राम कथा में आज
श्री कैला देवी महारानी एवं कुंवर बाबा मंदिर महलगांव में आयोजित राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद की श्री रामकथा में 30 दिसंबर 19 सोमवार को आज श्री राम कथा महत्तम की कथा होगी।