, बनाया गया मिनी फॉरेस्ट
भोपाल / गत दिव ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल एन्वायरमेंट और वेलफेयर फाउंडेशन ने नगर निगम के सहयोग से ईको सिस्टम को बचाने के लिए पौधरोपण कार्यक्रम किया। इसमें राजा भोज एयरपोर्ट के पास नगर निगम नर्सरी के पास 8000 पेड़ लगाकर मिनी फॉरेस्ट बनाया गया। इस पौधरोपण को आयोजित करने का मकसद लोगों में पेड़ के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर भोपाल आलोक शर्मा थे। इस कार्यक्रम में लगभग 400 लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर अनिल विक्रम भी इसमें सम्मिलित हुए। आलोक शर्मा ने ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल की तारीफ की और बोला इसी तरह युवा लोगों को आगे आकर पर्यावरण के लिए काम करना चाहिए। वहीं पार्षद कृष्ण मोहन सोनी और मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की नेशनल हेड तुला पांडेय भी मौजूद थे।
राजाभोज एयरपोर्ट के पास पौधरोपण कार्यक्रम