पुलिस ने पीछा किया तो तालाब में कूदे तस्कर

, एसयूवी से मिला 2 क्विंटल गांजा



जांजगीर / छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में पुलिस ने गांजा तस्करों को पकड़ा। आरोपियों के पास से गांजे के 222 पकैट बरामद हुए। गांजा करीब 2 क्विंटल है, जिसकी कीमत 13 लाख बताई जा रही है। रविवार की शाम युवक एसयूवी लेकर पामगढ़ में थाने के सामने गुजरे। पुलिस ने यहां चेक पाइंट लगाया, जहां रूकने के बजाय एसयूवी चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो चंडीपारा के पास गाड़ी छोड़कर दो युवक तालाब में कूद गए। 
 


पुलिस ने दोनों को तालाब से निकाला और गाड़ी की जांच करने पर उसमें गांजा भरा मिला। थाना प्रभारी एसआई राजकुमार लहरे के अनुसार ओड़िशा के नंबर प्लेट वाली यह गाड़ी शिवरीनारायण की ओर से आई। इस गाड़ी के सभी ग्लास काले रंग के थे। उसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्रायवर भाग निकला था। बाद में इन्हें पकड़ा गया। दोनों युवक अनुपपुर निवासी अजय सिंह ठाकुर और बुढ़ार शहडोल निवासी शहबाज अहमद खान को थाना लाया गया।