पुलिस द्वारा 26 लाख कीमत के लहसुन सहित गायब ट्रक बरामद


पुलिस द्वारा 26 लाख कीमत के लहसुन सहित गायब ट्रक बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार







 

शिवपुरी / बीते करीब 10 दिन पूर्व एक लहसुन से भरा ट्रक गायब हो जाने को लेकर फरियादी विजय कुमार पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी निवासी ग्राम भाटखेड़ी तहसील मनासा ने बतया कि मेरी कम्पनी मनासा मेसर्स विनायक कम्पनी के नाम से रजिस्टर्ड है। फरियादी द्वारा 3 जनवरी को ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 2909 में 459 कट्टे लहसुन तथा 60 कट्टे मेंथीदाना कुल कीमती 26 लाख 19 हजार 825 रू का भरकर धनलक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी मिर्ची मण्डी गोला का बाजार मुज्जफ रपुर (बिहार) के लिए, ट्रक ड्रायवर जयसिंह गुर्जर निवासी शिवपुरी को भाड़े के 20 हजार रूपये देकर तथा ट्रक मालिक अमजद खान निवासी इंन्द्राकॉलोनी शिवपुरी से फोन पर बात कर रवाना किया। किन्तु तय दिनांक तक उक्त ट्रक धनलक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी मिर्ची मण्डी गोला का बाजार मुज्जफरपुर बिहार के पास नहीं पहुंचा। जिस पर फरियादी द्वारा ट्रक मालिक अमजद से फोन पर बात की तो उसने बताया कि ट्रक शिवपुरी पेट्रोल पम्प से कहीं चोरी हो गया है, फरियादी उसी रात नीमच से रवाना होकर शिवपुरी आने पर तत्काल सूचना थाना कोतवाली को दी। जिस पर से थाना कोतवाली द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 12/20 धारा 407, 34 भादवि का आरोपी ट्रक ड्रायवर जयसिंह गुर्जर एवं ट्रक मालिक अमजद खान निवासी इंन्द्राकॉलोनी शिवपुरी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर उक्त ट्रक की पतारसी के प्रयास शुरू किये गये।
सीसीटीव्ही फुटेज पर हुआ शक बाद में यकीन में बदला

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा उक्त मामले को गंम्भीरता से लेते हुए अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर को मामले में तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। अति.पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर ट्रक एवं आरोपियों की पतारसी में अग्रवाल पेट्रोल पम्प एवं टोल प्लाजाओं एवं कण्ट्रोल रूम के सीसीटीव्ही फुटेज चैक किये गये, सीसीटीव्ही फुटेज के माध्यम से ट्रक मालिक अमजद खान पर संदेह यकीन मे बदल गया। इसी क्रम में बीते रोज थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बदाम सिंह यादव को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त घटना के आरोपी शाम 06 बजे ट्रांसपोर्ट नगर शिवपुरी में आने वाले हैं। सूचना पर से थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का ट्रांसपोर्ट नगर शिवपुरी में इंतजार किया जैसे ही आरोपी वहॉं आये पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी ट्रक ड्रायवर जयसिंह गुर्जर पुत्र नारायण सिंह गुर्जर उम्र 37 साल एवं ट्रक मालिक अमजद खान पुत्र मुमताज खॉ उम्र 40 साल निवासी इंन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी को दबोचकर उक्त घटना के सबंध में पूछताछ की तो आरोपियों द्वारा अपने अन्य तीन साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की निशादेही पर कोटा राजस्थान से खुर्द-बुर्द माल 459 कट्टे लहसुन तथा 60 कट्टे मेंथीदाना कुल कीमती 26 लाख 19 हजार 825 रू एवं ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 2909 को बरामद किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. बदाम सिंह यादव, उनि.कुलदीप सिंह, उनि.सुनील राजपूत, उनि.अरविंद छारी, सउनि रामचंन्द्र शर्मा, सउनि आबिद खॉन, आर.भूपेन्द्र, नरेश, देवेन्द्र, शिवांशु, सियराम, शरद, इन्द्रपाल एवं रामजी पराशर की सराहनीय भूमिका रही।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा