पुलिस चौकी सुनारी द्वारा 11 पेटी अवैध शराब एवं सेण्ट्रो कार के साथ 2 आरोपियों को दबोचा


पुलिस चौकी सुनारी द्वारा 11 पेटी अवैध शराब एवं सेण्ट्रो कार के साथ 2 आरोपियों को दबोचा


शिवपुरी / चौकी प्रभारी सुनारी उनि. अरविंद सिंह राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रायपहाड़ी तिराहा सुनारी तरफ एक सेण्ट्रो कार में अवैध शराब बेचने के लिए ले जायी जा रही है चौकी प्रभारी सुनारी द्वारा मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा को अवगत कराया जिस पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तत्काल रायपहाड़ी तिराहा सुनारी में पहुचकर चैकिंग शुरू करने के लिए रवाना किया।






चैकिंग के दौरान कुछ समय पश्चात एक सेण्ट्रो कार क्रमांक एमपी 07 ई 8106 आते दिखी जिसे रोककर चैक किया तो उसमें देशी प्लेन शराब की 11 पेटी कीमत 33000 रू की एवं सेण्ट्रो कार क्रमांक एमपी 07 ई 8106 बरामद की और गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होने अपने नाम राघवेन्द्र रावत निवासी सहिढाखुर्द बड़ौनी जिला दतिया एवं धर्मेन्द्र किरार निवासी ककरथा थाना चीनोर का होना बताया बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना करैरा पर अपराध क्रमांक 50/20 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।