पुलिस चौकी सुनारी द्वारा 11 पेटी अवैध शराब एवं सेण्ट्रो कार के साथ 2 आरोपियों को दबोचा
शिवपुरी / चौकी प्रभारी सुनारी उनि. अरविंद सिंह राजपूत को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की रायपहाड़ी तिराहा सुनारी तरफ एक सेण्ट्रो कार में अवैध शराब बेचने के लिए ले जायी जा रही है चौकी प्रभारी सुनारी द्वारा मुखबिर सूचना से थाना प्रभारी करैरा निरी. राकेश शर्मा को अवगत कराया जिस पर से थाना प्रभारी करैरा द्वारा मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तत्काल रायपहाड़ी तिराहा सुनारी में पहुचकर चैकिंग शुरू करने के लिए रवाना किया।