छतरपुर/ गौरिहार, चंदला क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार फलफूल रहा है, इस पर प्रशासन नकेल नहीं कस पा रहा है। शुक्रवार की रात एडीएम प्रेम सिंह के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने गौरिहार थाना क्षेत्र के परेई, बरुआ और पड़वार में छापामार कार्रवाई की। टीम ने अलग-अलग स्थानों पर रेत से भरे 19 ट्रकों को पकड़ कर थाने में रखवाया।
छापामार कार्रवाई के लिए दो टीमें बनाई गई थीं। एक टीम का नेतृत्व एडीएम प्रेम सिंह कर रहे थे, जबकि दूसरी टीम का नेतृत्व एसएलआर आदित्य सौनिकिया कर रहे थे, इन टीमों में खनिज विभाग के प्रमोद गजभिए, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं जिले का पुलिस बल शामिल था। पहले परेई मोड़ पर टीमों ने रेत से भरे 7 ट्रक पकड़े, इसके बाद बरुआ में नदी पर रेत से भरे 10 ट्रक पकड़े। इसके बाद पडुवार के चूहा खेरा में 7 ट्रकों को पकड़ा। प्रशासन की टीम की छापामार कार्रवाई देर रात तक जारी रही। पकड़े गए सभी ट्रकों को थाने पहुंचाने की प्रक्रिया जारी रही।