पॉस्को एक्ट को लेकर स्कूली छात्राओं को किया जागरूक
शिवपुरी / बीते दिवस शिवपुरी शहर के ड्रीम शिवपुरी के आदर्श सिंह परिहार का ग्वालियर के स्कूल में सेमिनार का आयोजन किया गया। इस स्कूली छात्राओं से वार्तालाप करते हुए विद्यालय के छात्रों ने उनसे उनकी जिंदगी और पोस्को एक्ट के बारे में जानकारी ली गई। जिस पर आदर्श सिंह परिहार ने पोस्को एक्ट से संबंधित चर्चा में बताया कि यह समाज का सबसे बड़ा कर्तव्य है कि वह देश के बच्चों की सुरक्षा के लिए आगे आए अगर वह किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े बच्चों के अंदर कुछ भी गलत होने के सिस्टम को पहचानते हैं तो वे इसकी सूचना उनके घर वालों या पुलिस के साथ महिला बाल विकास को दें। पोस्को एक्ट के सेक्शन 19 को समझाते हुए आदर्श सिंह परिहार ने कहा की यह सबको अधिकार देता है कि वह अगर किसी के साथ ऐसी घटना देखते हैं या उसके बारे में उनको कुछ भी पता है तो वह आगे आए अगर वह आगे नहीं आते हैं तो वह भी इस एक्ट के सेक्शन 19 के तहत दोषी पाए जाएंगे। अंत में उन्होंने बच्चों से अपील की है कि वह भी अपने माता-पिता को इन चीजों के बारे में अवगत कराएं, तभी यह एक्ट पूर्ण रूप से सफल रहेगा और साथ ही हम सब मिलकर देश के बच्चों और बेटियों की रक्षा कर सकेंगे।