पूर्व विधायक के भाई का था अवैध अतिक्रमण से प्रशासन ने छुड़ाई सरकारी जमीन


पूर्व विधायक के भाई का था अवैध अतिक्रमण से प्रशासन ने छुड़ाई सरकारी जमीन



 





भिण्ड / एंटी माफिया सेल ने शनिवार को अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही जारी रखते हुए बस स्टैण्ड के सामने बने पांच मंजिला गुडलक होटल को गिरा दिया। भू-माफिया विरोधी अभियान में एंटी माफिया सेल द्वारा पूर्व विधायक के चचेरे भाइयों की यह तीसरी बहुमंजिला इमारत तोड़ी गई है। इससे पूर्व अमला महामृत्युंजय कॉलेज व व्यसायिक कॉम्लेक्स को ढहा चुका है।


शनिवार को तोड़े गए होटल के संबंध में राजस्व निरीक्षक नजूल के अनुसार विक्रमपुरा की भूमि सर्वे क्रमांक 216 पटवारी अभिलेख में शासकीय रास्ते के रूप में दर्ज है, जबकि सर्वे क्रमांक 224 शासकीय पशु चिकित्सालय के स्वत्व की जमीन है। उपरोक्त जमीन पर अतिक्रमण कर गुडलक होटल का निर्माण करना बताया गया। उक्त जमीन पर अतिक्रमण को स्वत: हटा लेने के लिए अतिक्रामक धनेंद्र सिंह, रामेंद्र सिंह व उनके ही दो अन्य परिजनों के नाम नोटिस जारी किए थे। अतिक्रमण स्वत: नहीं हटाए जाने पर एंटी माफिया सेल द्वारा 04 जनवरी को पांच मंजिला होटल पर थ्रीडी चलाने की कार्यवाही की गई।

होटल स्वामियों ने रखा पक्ष : प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस के जवाब में होटल स्वामियों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उक्त जमीन 22 जून 1996 को रजिस्टर्ड विक्रय पत्र द्वारा वासुदेव भदौरिया से कस्बा भिण्ड के वार्ड 06 में सड़क से लगा टीनशेड व बाड़ा जिसका क्षेत्रफल 465 वर्गफीट क्रय किया था। इससे पूर्व 26 अप्रैल 1993 को उससे लगा हुआ रकवा 1770 वर्गफीट रघुनाथ चतुर्वेदी के मुख्यतियार आम वीरेंद्र सिंह से क्रय किया था।

राजस्व विभाग ने बताया सरकारी जमीन पर बना था होटल
राजस्व निरीक्षक नजूल के प्रतिवेदन अनुसार सर्वे क्रमांक 216 एवं 224 पर न तो किसी प्रकार का निर्माण करने की अनुमति दी गई है और ना ही उक्त जमीन आबादी क्षेत्र में होकर क्रय-विक्रय की गई है। गुडलक होटल अनाधिकृत रूप से शासकीय भूमि के सर्वे क्रमांक 216 व 224 के कोने पर निर्मित किया गया है जिसके आसपास निजी मालिकाना हक की कोई भूमि नहीं है।

चचेरे भाइयों से अभी तक 10 हजार वर्गफीट जमीन कराई मुक्त

एंटी माफिया सेल की कार्यवाही में पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के चचेरे भाइयों के कब्जे से अभी तक 10 हजार 200 वर्गफीट जमीन मुक्त कराई जा चुकी है। यहां बतादें कीरतपुरा मार्ग किनारे कृषि उपज मंडी की जमीन के 4000 वर्गफीट हिस्से पर निर्मित महामृत्युंजय कॉलेज के बहुमंजिला भवन को, करीब 4000 वर्गफीट में ही धनवंतरी कॉम्पलेक्स के बगल में बने व्यवसायिक कॉम्पलेक्स को शुक्रवार को ढहाया गया, जबकि शनिवार को हुई कार्यवाही में होटल तथा बगल में बने अन्य निर्माण हटाकर 2200 वर्गफीट जमीन मुक्त कराई गई है।




Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन