पिछले पांच साल से धूल खा रही है सवा करोड़ रुपए की लागत से बनी टंकी





भोपाल / राजधानी के हमीदिया अस्पताल के पास वहीदिया स्कूल परिसर में लगभग सवा करोड़ रुपए की लागत से पानी की एक टंकी बनाई गई, जिसमें पहली मर्तबा पानी भरने पर ही पाेल खुल गई। इसमें जगह-जगह से पानी लीक हो रहा था। इस कारण इसे दुरुस्त कराकर दोबारा पानी भरा जाना था। लेकिन न तो टंकी दुरुस्त हुई और न ही पुन: पानी भरा गया। लिहाजा सवा करोड़ रुपए की लागत से बनी यह टंकी धूल खा रही है।

बताया जाता है कि वर्ष 2014 से यह टंकी बनकर तैयार है। पहली ही जांच में फेल होने के बाद इंजीनियर्स ने न तो टंकी ठीक कराई और न ही दोबारा इसमें पानी भरने की जहमत उठाई। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि उनके पास रहवासियों की शिकायतें आई थीं। उन्होंने कई बार नगर निगम अधिकारियों को ओवरहेड टैंक दुरुस्त करवाकर परीक्षण कराने का कहा है। लेकिन उनकी भी सुनवाई नहीं हो रही है।

इन इलाकों में होगा पानी सप्लाई

वार्ड नंबर 21 की आबादी 15 हजार से अधिक है। स्कूल परिसर स्थित इस टैंक से नूर महल रोड, चौकी इमामबाड़ा, हवा महल रोड समेत कई रहवासी क्षेत्रों में पानी सप्लाई होना था। लेकिन ओवरहेड टैंक बनने के बाद भी इससे पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है। वार्ड के रहवासियों का कहना है कि जब सब तैयारी हो चुकी है तो हमें पानी सप्लाई क्यों नहीं किया जा रहा है? जनप्रतिनिधि और निगम अधिकारी जल्द सप्लाई शुरू करने का सिर्फ आश्वासन ही दे रहे हैं।

गौरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण योजना के अंतर्गत शहर में 60 से अधिक ओवरहेड टैंक बनाए गए हैं। इसका उद्देश्य शहर के प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। इसी योजना के तहत उपरोक्त ओवरहेड टैंक बनाया गया है, जो देखरेख के अभाव में खराब हो रहा है।

शीघ्र ही मिलने लगेगा पानी

 ओवरहेड टैंक बनकर तैयार हो चुका है। शीघ्र ही यहां से पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इससे पहले शाहजहांनाबाद में बने ओवरहेड टैंक से पानी सप्लाई होना है। उसके बाद वहीदिया स्कूल के टैंक से पानी सप्लाई किया जाएगा। एआर पवार, सिटी इंजीनियर, वाटर वर्क्स नगर निगम भोपाल




Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा