, पाकिस्तान के होने की आशंका
फिरोजपुर / फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन जैसी दो चीजें उड़ती दिखीं। बीएसएफ ने दोनों को मार गिराया। हालांकि इनका मलबा नहीं मिल सका। बीएसएफ ने बताया कि शमीक सीमा चौकी के पास तेंदेवाला गांव में सोमवार रात 8:48 बजे उड़ने वाली अज्ञात वस्तु नजर आई। इसके बाद रात 11 बजे ऐसी ही दूसरी वस्तु उड़ती दिखी। दोनों ही बार जवानों ने फायरिंग कर उन्हें मार गिराया।
बल के उप महानिदेशक संदीप चानन ने कहा कि आसमान में उड़ती हुई चीजें देखी गईं हैं, पर इसका पता नहीं लग सकता कि वह ड्रोन थे या कुछ और। पुलिस अधीक्षक बलजीत सिंह ने कहा कि जैसे ही हमें ड्रोन आने की जानकारी मिली, हमने तुरंत कार्रवाई की।
31 तक ड्रोन की रजिस्ट्रेशन जरूरी
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सभी सरकारी व निजी ड्रोन या मानव रहित विमानों (यूएवी) का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है। इसके रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी है। मंत्रालय ने यह आदेश पाक ड्रोन के जरिए पंजाब में हथियार आने की घटनाओें, लंदन के गेटविक एयरपोर्ट पर यूएवी के चलते विमानन सेवाओं के बाधित होने के बाद दिया है। इस आदेश से वायु क्षेत्र में ड्रोनों को रोकने या उन्हें रेगुलेट करने में मदद मिलेगी।