पशु चिकित्सा अधिकारी के 900 पदों पर होगी भर्ती

, 25 अक्टूबर से किए जा सकेंगे ऑन लाइन आवेदन



अजमेर / पशु पालन विभाग में पशु चिकित्सा अधिकारियों के 900 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। आयोग द्वारा इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से शुरू की जा रही है। इस संबंध में आयोग ने मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए।


आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पशु चिकित्सा अधिकारियों के कुल 900 पदों पर भर्ती होगी। इसमें 84 पद बैक लॉग के हैं और शेष नए पद हैं। आयोग ने एमबीसी और ईडब्ल्यूएस आरक्षण को शामिल करते हुए पदों का विवरण भी वर्गवार जारी किया है।


शैक्षिक योग्यता : इन पदों के लिए बैचलर डिग्री इन वेटरिनरी साइंस एंड एनीमल हसबेंडरी या इसके समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की डिग्री मांगी गई है। अभ्यर्थी को राजस्थान पशु चिकित्सा परिषद में रजिस्टर्ड होना चाहिए तथा विस्तृत आवेदन पत्र साक्षात्कार के समय पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। अभ्यर्थी को इंटरव्यू में सम्मिलित होने की दिनांक तक इंटर्नशिप ट्रेनिंग पूर्ण करना जरूरी है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस पद की अपेक्षित अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा। आयु सीमा 20 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है।


चयन प्रक्रिया : आयोग ने स्पष्ट किया है कि अभ्यर्थियों के चयन के लिए चयन प्रक्रिया में 40 प्रतिशत भारांक संवीक्षा परीक्षा में प्राप्तांकों की गणना के आधार पर होगा। अकादमिक भारांक 20 और साक्षात्कार का भारांक 40 यानी कुल पूर्णांक 100 रहेगा। संवीक्षा परीक्षा आयोग द्वारा अजमेर या जयपुर में आयोजित किए जाने की संभावना है। संवीक्षा परीक्षा की तिथि यथा समय घोषित कर दी जाएगी। ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से 24 नवंबर तक रहेगी। भर्ती आवेदन पत्र व शुल्क आदि से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए गए हैं।


पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड सेकंड के 12 पदों पर भर्ती


इधर, आयोग ने भाषा एवं पुस्तकालय विभाग में पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड सेकंड के 12 पदों पर भी भर्ती होगी। इन पदों के लिए भी ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर से ही शुरू होगी। आयोग ने वेबसाइट पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।