परिवार को सवा घंटे बंधक बनाकर 15 लाख नकद और 28 लाख का सोना लूट ले गए डकैत



झुंझुनूं / सुलताना कस्बे में डकैतों ने एक परिवार को बंधक बनाकर नकदी और सोना समेत 43 लाख रुपए का सामान लूट ले गए। डकैतों ने परिवार को करीब सवा घंटे तक बंधक बनाए रखा। जिस जगह डकैती हुई, वहां से पुलिस चौकी महज 200 मीटर ही दूर है। 6 लुटेरों में 2 हरियाणवी, 4 अन्य स्थानीय और यूपी-बिहारी लहजे में बोल रहे थे।


सर्राफा व्यवसायी पवन सोनी (50) ने बताया कि रविवार रात करीब पौने एक बजे घर में परिवार के लोग सो रहे थे। इस दौरान 6 डकैत अंदर घुस आए। डकैतों ने पवन और पांच अन्य सदस्यों को रिवॉल्वर दिखाकर बंधक बना लिया। जिसके बाद डकैत 15 लाख रुपए नकद और 28 लाख का सोना और दो किलो चांदी लूट ले गए।  


रात 3 बजे परिजन और पड़ोसियों को पता चला


डकैतों के जाने के बाद पवन सोनी और उनके बेटे नितिन ने नजदीक रहने वाले परिवार के अन्य लोगों व पड़ोसियों को वारदात की सूचना दी। रात 3 बजे चिड़ावा सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी और चौकी प्रभारी एएसआई मखनलाल यादव मौके पर पहुंचे। इसके बाद डीएसपी रघुवीर प्रसाद शर्मा, एसपी गौरव यादव भी घटनास्थल पहुंचे।



डकैतों ने कहा- बेटे को समझा लो, वरना झुंझुनू जैसा करेंगे
डकैतों ने पवन सोनी से कहा कि अपने बेटे को समझा लो, वरना झुंझुनूं के जतिन सोनी जैसी हालत कर देंगे। करीब 3 माह पहले झुंझुनूं में आधा दर्जन लोगों ने न्यू प्रकाश ज्वैलर्स के यहां लूट की थी। इस दौरान गोली चलाए जाने से प्रतिष्ठान के जतिन सोनी की बाद में मौत हो गई थी।