पहली बार ये भी पूछा जाएगा कि आप कौन-सा अनाज खाते हैं इंटरनेट

, कंप्यूटर और मोबाइल है या नहीं



जयपुर / इस बार की जनगणना में खाद्य सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए पहली बार ये भी पूछा जाएगा कि आप काैनसा अनाज खाते हैं? गणना के 31 सवालों में घर, परिवार, रसाेई, टाॅयलेट, संचार माध्यमों और घर में वाहनों के बारे में बारे में भी पूछा जाएगा। इस प्रक्रिया की शुरुआत मई से हाेगी। दाे चरणों में हाेने वाली जनगणना काे आनॅलाइन और औफलाइन किया जाएगा। इसके लिए राज्यस्तर, जिलास्तर और उपखंड स्तर पर विभाजित कर गणना कार्य पूरा हाेगा।


जिला कलेक्टर डाॅ. जोगाराम ने बताया कि जनगणना की प्रक्रिया में प्रत्येक परिवारों से मिलकर आंकड़े जुटाए जाएंगे। गणना कर्मचारी प्रत्येक घर व उसमें रहने वाले लाेगाें की सूची तैयार करने घर पहुंचेंगे। गणना में क्षेत्र की भाषा के अनुसार ही कर्मचारियों की भाषा हाेने का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि आपसी संवाद में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हाे। उन्होंने बताया कि आंकड़ेे ब्लाॅक स्तर पर भी जुटाए जाएंगे ताकि लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन में भी उपयोग हाे सकें। परिवार के सदस्यों काे कुल 31 सवालों के जवाब देने हाेंगे। 


ये हैं वो 31 सवाल; घर-परिवार के अलावा किचन से टॉयलेट तक... सबकुछ बताना होगा


6 सवाल... घर के बारे में होंगे


1. बिल्डिंग नंबर (म्यूनिसिपल या स्थानीय अथॉरिटी नंबर)


2. हाउस नंबर


3. मकान की छत, दीवार और सीलिंग में मुख्य रूप से इस्तेमाल हुआ मेटीरियल


4. मकान का इस्तेमाल किस उद्देश्य से हो रहा है


5. मकान की स्थिति


6. मकान का नंबर


10 सवाल: परिवार से जुड़े


7. घर में कितने लोग?


8. मुखिया का नाम


9. लिंग


10. क्या मुखिया अनुसूचित जाति, जनजाति या अन्य समुदाय से हैं?


11. मकान का ओनरशिप स्टेटस


12. कितने कमरे हैं?


13. कितने शादीशुदा जोड़े?


14. पीने के पानी का मुख्य स्रोत


15. पानी के स्रोत की उपलब्धता


16. घर में बिजली का मुख्य स्रोत


6 सवाल: टॉयलेट व रसोई के


17. मकान में कोई शौचालय है या नहीं


18. किस-किस प्रकार के शौचालय हैं


19. ड्रेनेज सिस्टम कैसा है?


20. कोई वॉशरूम है या नहीं


21. रसोई घर है या नहीं, इसमें एलपीजी/पीएनजी कनेक्शन है या नहीं


22. रसोई के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला ईंधन कौन-सा है?


5 सवाल: संचार माध्यमों से जुड़े होंगे


23. घर में कोई रेडियो और ट्रांजिस्टर है या नहीं?


24. क्या कोई टेलीविजन है?


25. इंटरनेट की सुविधा है या नहीं


26. लैपटॉप और कंप्यूटर है या नहीं


27. घर में कोई बेसिक टेलीफोन, मोबाइल फोन, स्मार्टफोन में से कुछ है या नहीं।


4 सवाल: वाहन, अनाज, मोबाइल नंबर


28. घर में वाहन के नाम पर आपके पास साइकिल, स्कूटर, मोटरसाइकिल, मोपेड में से क्या है?


29. कोई कार, जीप, वैन है या नहीं।


30. घर में किस अनाज का मुख्य रूप से उपभोग किया जाता है?


31. मोबाइल नंबर (जनगणना संबंधित संपर्क करने के लिए)


16 भाषाओं में होगी जनगणना


16 वीं जनगणना 16 भाषाओं में की जाएगी, जिसपर 12,000 करोड़ रुपए खर्च हाेंगे।


जनगणना में 31 लाख से अधिक प्रशिक्षित कर्मचारी भाग लेंगे


जनगणना दाे चरणों में की जाएगी। पहला चरण अप्रैल, 2020 से सितम्बर 2020 तक रहेगा। दूसरा चरण 9 फरवरी, 2021 से 28 फरवरी, 2021 रहेगा।


जल्दी डाटा कलेक्शन के लिए एंड्राइड मोबाइल में एप के माध्यम से गणना हाेगी। जिससे जनगणना से संबंधित डाटा दाे से तीन साल में उपलब्ध हो जाएगा।


पहली बार एनपीआर बनेगा


2021 की जनगणना में पहली बार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) तैयार किया जाएगा। जाे कानून-व्यवस्था, लैंगिक समानता जैसे कई मुद्दों में मदद करेगा। 2010 में एनपीआर बना था। 2015 में अपडेट किया गया।


एप-पोर्टल से होगी निगरानी


डेटा संकलन के लिए मोबाइल एप और निगरानी के लिए केंद्रीय पोर्टल का इस्तेमाल किया जाएगा। इससे जनगणना का काम बेहतर तरीके से जल्दी निपटाया जा सकेगा। एप का बटन दबाते ही डेटा भेजा जा सकता है।


जिम्मेदार बोले, पहले चरण की तैयारी पूरी


जनगणना के प्रथम चरण की तैयारी कर ली है। गांव, शहरी क्षेत्रों की सीमा का निर्धारण कर लिया है। पहली बार घर में उपभोग किए जाने वाले अनाज, इंटरनेट व मोबाइल नंबर की जानकारी जोड़ी है। - अविनाश शर्मा, उपनिदेशक, जनगणना कार्य निदेशालय



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
कोतवाली पुलिस ने किए अंधे कत्ल के शेष दो आरोपी गिरफ्तार। 
Image