पायलट को राय देने से पहले सोचना चाहिए कि चुनाव में तीन महीने लगते हैं



जयपुर / डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने 14 जनवरी को राज्य निर्वाचन आयोग पीएस मेहरा को पत्र लिखकर कहा था कि जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव 7 फरवरी तक करा दें। भास्कर से खास बातचीत में मेहरा ने इस पर खुलकर जवाब दिया।


सवाल: डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आपकाे पत्र लिखकर 7 फरवरी से पहले जिला परिषद और पंचायत समितियाें के चुनाव कराने को कहा है? 
जवाब:
 पंचायत पुनर्गठन, लाॅटरी सहित कई मुद्दाें पर डिप्टी सीएम सचिन पायलट के विभाग ने पहले ताे एडवाेकेट जनरल की राय ली। उस राय में स्पष्ट है कि बगैर सुप्रीम काेर्ट की अनुमति के कुछ न करें। फिर पायलट ने हमें पत्र लिखा-चुनाव कराएं। ऐसे में हमारा कहना है कि काश चिट्टी में ये भी कहते कि हम एडवाेकेट जनरल की राय नहीं मान रहे।


सवाल: क्या चुनाव आयाेग डिप्टी सीएम की राय मानने के लिए तैयार नहीं है? 
जवाब:
 उनका राय देना कितना उचित है। हमें चुनाव कराने के लिए एक प्राेसेस से गुजरना पड़ता है। ये प्राेसेस 3 माह से कम नहीं हाेता। सरकार से पहले ही कहा था कि समय से चुनाव न हुए तो संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है। वाे कुछ भी कहें और करें, लेकिन चुनाव कराना है या नहीं, ये हमारे पार्ट में है। इतना जल्द चुनाव कराना संभव नहीं है।


सवाल: आराेप है कि आप एक खेमा विशेष के इशारे पर काम कर रहे हैं?
जवाब: ये सब बकवास बातें हैं। मैं राज्य निर्वाचन आयुक्त बनने के बाद कभी किसी राजनीतिक दल के नेता से नहीं मिला। कभी बात तक नहीं हुई है। राज्य निर्वाचन आयाेग बगैर किसी के दबाव में काम कर रहा है। हमारे अगले निर्णय इसे साबित करेंगे। 


सवाल: आपकाे चुनाव कराने में तीन महीने लग जाएंगे ताे सरकार काे प्रशासक लगाने पड़ेंगे?
जवाब:
 इसके लिए राज्य निर्वाचन आयाेग काे एक प्रतिशत भी जिम्मेवार नहीं ठहराया जा सकता। हमने ताे बहुत काेशिश की थी कि चुनाव समय पर हाे। नई पंचायताें के गठन और पुनर्गठन के बावजूद हम समय पर चुनाव कराने जा रहे थे, लेकिन चुनाव काेर्ट के स्टे से प्रभावित हाे गया। इसके लिए सरकार जिम्मेवार है। 


सवाल: सुप्रीम काेर्ट के स्टे देने के बाद आपने 24 घंटे में ही चाैथे चरण का चुनाव स्थगित क्याें कर दिया? इतनी जल्दी क्या थी कि ग्राम पंचायताें की संख्या भी घटा दी? 
जवाब:
 हमारे पास भी लीगल की टीम है। उनकी राय लेकर हमने रातभर काम कराया। चुनाव स्थगित हाेने का निर्णय किया। हमें पता है कि हमारी वर्किंग का कानूनी रूप से क्या असर पड़ता है। उसी के आधार पर निर्णय लिए गए है। वैसे भी एडवाेकेज जनरल अपनी राय दे चुके है। ऐसे में पंचायत समिति, जिला परिषद और शेष बचे करीब 4 हजार पंचायताें में चुनाव नहीं करा सकते हैं।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना