ऑस्ट्रेलिया फैशन वीक में भोपाल के छात्रों ने प्रेजेंट किया 2020 का फैशन ट्रेंड



भोपाल / स्टूडेंट्स का फैशन सेंस कितना स्ट्रॉन्ग है, यह देखने काे मिला हाल ही दिल्ली में आयोजित ऑस्ट्रेलिया फैशन वीक के पहले इंडिया सीजन में। भारत और ऑस्ट्रेलिया के 30 फैशन डिजाइनर्स के 2020 के फैशन फोरकास्ट को दिखाते इस फैशन शो में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (आईआईएफटी) भोपाल के स्टूडेंट्स की 10 ड्रेसेस प्रेजेंट की गईं।


फैशन शाे में गेस्ट थे, मनीष पॉल और शो स्टॉपर बनीं हिदा सिद्दीकी व मिस इंडिया इंटरनेशनल सुमन चेलानी। कपिल गौरी द्वारा कोरियोग्राफ यह फैशन शो होटल रोजिएट में हुआ। अनुज कुलश्रेष्ठ और अनु मलिक ने इस शो को कॉन्सेप्चुअलाइज किया। ऑस्ट्रेलिया फैशन वीक का यह तीसरा सीजन था, जो पहली बार भारत में अायाेजित किया गया। जिसमें 30 डिजाइनर्स और 70 मॉडल्स ने रैंप पर ड्रेसेस प्रेजेंट कीं।


एक माह पहले की थी तैयार
आईआईएफटी के डायरेक्टर विशाल तलरेजा ने बताया कि स्टूडेंट्स ने करीब 1 महीने पहले अपने डिजाइन और कॉन्सेप्ट भेजे थे। इनमें 10 डिजाइन्स भोपाल के स्टूडेंट्स के चुने गए। शिवानी, ज्योति, किरण, शिखा, राधा, नशत, जहान्वी, भारती, विनीता और सोनम ने स्टारलाइट: द स्टाेरी ऑफ ब्यूटी एंड एलीगेंस थीम पर डिजाइंस तैयार किए।

इन डिजाइनर्स ने लिया हिस्सा: फैशन वीक में सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर अमित तलवार, किंगशुक भंडारी, पोडिशेट्‌टी छेतनवीना, अजय मेहरा, विपिन अग्रवाल, ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर सुरजीत बावा, नेहा राघव, गीतांजलि पनवार, दीपिका अग्रवाल ने डिजाइन्स शोकेस किए।


2020 में ये रहेगा ट्रेंड, यह दिखाया अपनी ड्रेस में


हैट्स और हेड गेयर जो 2019 में पूरी तरह आउट हो थे, एक बार फिर से ट्रेंड में दिखाई देंगे।


डार्क कलर के साथ पेस्टल पिंक और पीच रंगों का कॉम्बिनेशन ट्रेंड में रहेगा।


मल्टी लेयर ड्रेसेस में फ्रिल वर्क का क्रेज ज्यादा रहेगा।


रेड कार्पेट पर हाफ-हाफ ड्रेसेस में माइक्रो ड्रेसेस के साथ वन-साइड गाउन जैसे कॉम्बिनेशन फॉलो किए जाएंगे।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन