भोपाल / स्टूडेंट्स का फैशन सेंस कितना स्ट्रॉन्ग है, यह देखने काे मिला हाल ही दिल्ली में आयोजित ऑस्ट्रेलिया फैशन वीक के पहले इंडिया सीजन में। भारत और ऑस्ट्रेलिया के 30 फैशन डिजाइनर्स के 2020 के फैशन फोरकास्ट को दिखाते इस फैशन शो में इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (आईआईएफटी) भोपाल के स्टूडेंट्स की 10 ड्रेसेस प्रेजेंट की गईं।
फैशन शाे में गेस्ट थे, मनीष पॉल और शो स्टॉपर बनीं हिदा सिद्दीकी व मिस इंडिया इंटरनेशनल सुमन चेलानी। कपिल गौरी द्वारा कोरियोग्राफ यह फैशन शो होटल रोजिएट में हुआ। अनुज कुलश्रेष्ठ और अनु मलिक ने इस शो को कॉन्सेप्चुअलाइज किया। ऑस्ट्रेलिया फैशन वीक का यह तीसरा सीजन था, जो पहली बार भारत में अायाेजित किया गया। जिसमें 30 डिजाइनर्स और 70 मॉडल्स ने रैंप पर ड्रेसेस प्रेजेंट कीं।
एक माह पहले की थी तैयार
आईआईएफटी के डायरेक्टर विशाल तलरेजा ने बताया कि स्टूडेंट्स ने करीब 1 महीने पहले अपने डिजाइन और कॉन्सेप्ट भेजे थे। इनमें 10 डिजाइन्स भोपाल के स्टूडेंट्स के चुने गए। शिवानी, ज्योति, किरण, शिखा, राधा, नशत, जहान्वी, भारती, विनीता और सोनम ने स्टारलाइट: द स्टाेरी ऑफ ब्यूटी एंड एलीगेंस थीम पर डिजाइंस तैयार किए।
इन डिजाइनर्स ने लिया हिस्सा: फैशन वीक में सेलेब्रिटी फैशन डिजाइनर अमित तलवार, किंगशुक भंडारी, पोडिशेट्टी छेतनवीना, अजय मेहरा, विपिन अग्रवाल, ऑस्ट्रेलियन फैशन डिजाइनर सुरजीत बावा, नेहा राघव, गीतांजलि पनवार, दीपिका अग्रवाल ने डिजाइन्स शोकेस किए।
2020 में ये रहेगा ट्रेंड, यह दिखाया अपनी ड्रेस में
हैट्स और हेड गेयर जो 2019 में पूरी तरह आउट हो थे, एक बार फिर से ट्रेंड में दिखाई देंगे।
डार्क कलर के साथ पेस्टल पिंक और पीच रंगों का कॉम्बिनेशन ट्रेंड में रहेगा।
मल्टी लेयर ड्रेसेस में फ्रिल वर्क का क्रेज ज्यादा रहेगा।
रेड कार्पेट पर हाफ-हाफ ड्रेसेस में माइक्रो ड्रेसेस के साथ वन-साइड गाउन जैसे कॉम्बिनेशन फॉलो किए जाएंगे।