न्यूनतम तापमान बढ़ा लेकिन बरसात ने बढ़ाई गलन

, कोटा में बारिश ने चार साल का रिकॉर्ड तोड़ा



जयपुर / प्रदेश में जयपुर सहित कई स्थानों पर बीती रात बरसात हुई। कोटा में रात 12 बजे तक बरसात हुई। यहां बरसात ने पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यहां बीती रात 8.6 मिमी बारिश हुई। साल 2015 में यहां 7.6 मिमी बरसात हुई थी। बारां में लगातार दूसरे दिन बरसात हुई। यहां रातभर को शुरू हुई बरसात सुबह आठ बजे तक होती रही। मौसम विभाग के अनुसार करौली, दौसा, अलवर व भरतपुर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है।


जयपुर के शाहपुरा सहित आस-पास के इलाकों में रात को बरसात हुई। बरसात से पारे में गिरावट आई है। बीती रात वनस्थली में 6.8, कोटा में 8.6, सवाईमाधोपुर में 8.0, बूंदी में 3.0, मिमी बारिश हुई। बीती रात फतेहपुर में पारा 2.6 डिग्री से बढ़कर छह डिग्री पर पहुंच गया।


जयपुर के जोबनेर में भी पारे में चार डिग्री की बढ़ोतरी हुई। यहां पारा 6.4 डिग्री से बढ़कर 10.5 डिग्री पर आ गया। माउंट आबू में पारा 3.4 डिग्री रहा। बीती रात छह शहरों का तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा। सबसे कम तापमान माउंटआबू में 3 डिग्री रहा।


बीती रात कहां कितना रहा तापमान
 









































































अजमेर12.6
वनस्थली12.5
अलवर7.0
जयपुर13.3
पिलानी5.5
सीकर7.5
कोटा14.3
सवाईमाधोपुर12.0
बूंदी12.4
डबोक12.0
बाड़मेर9.7
एरन रोड6.8
जैसलमेर7.2
जोधपुर सिटी10.5
बीकानेर7.8
चूरू7.2
गंगानगर4.8