निरंकारी मंडल ने मनाया क्षमा याचना दिवस, सेवादल ने लिया शारीरिक प्रशिक्षण



दतिया / संत निरंकारी मंडल की शाखा दतिया ने रविवार को एक विशेष कार्यक्रम करके क्षमा याचना दिवस आयोजित किया। जिसमें दतिया यूनिट 505 के सेवादल के सभी सदस्यों ने सेवादल की वर्दी में प्रातः से ही संत निरंकारी सत्संग भवन में उपस्थित हो कर शारीरिक प्रशिक्षण लिया। पीटी, परैड, खेलकूद के जरिए शारीरिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान ग्वालियर क्षेत्र के सेवादल संचालक पुष्पेंद्र ओबेराय (आगरा) विशेष रूप से मौजूद रहे। ब्रांच मुखी हरीश श्रीवास्तव ने सभी उपस्थित सदस्यों का अभिवादन किया। संचालन प्रीतम सिंह प्रजापति ने किया।