नेटफ्लिक्स ने फिल्म स्टूडियो के लिए इंदौर के पास देखी जमीन

; शूट होंगी वेब सीरिज, फिल्में भी बनेंगी



इंदौर / अमेरिकन मीडिया सर्विस प्रोवाइडर कंपनी नेटफ्लिक्स मप्र में फिल्म स्टूडियो बनाने के लिए जमीन तलाश रही है। हाल ही में कंपनी के प्रतिनिधियों ने मप्र पर्यटन विभाग के अफसरों के साथ इंदौर में दो-तीन जगह पर जमीन देखी। कंपनी को स्मार्ट इंडस्ट्रियल पार्क पसंद आया, लेकिन यहां उनकी जरूरत के मुताबिक जमीन नहीं है। इसके बाद वे धार रोड पर माचल के पास मोहना इंडस्ट्रियल पार्क पहुंचे।


यह लोकेशन भी उन्हें पसंद आई, क्योंकि यहां उन्हें काफी जमीन मिल सकती है। कंपनी प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हें स्टूडियो के लिए 50 एकड़ से ज्यादा जमीन चाहिए। कंपनी इस स्टूडियो में वेब सीरिज के साथ फिल्में भी बनाएगी। पर्यटन विभाग के अफसरों ने मोहना के बारे में बताया कि इस इंडस्ट्रियल एरिया से एयरपोर्ट महज 20-25 मिनट की दूरी पर है। मुंबई-दिल्ली के लिए नियमित अंतराल में फ्लाइट है। दुबई के लिए भी सीधी उड़ान उपलब्ध है। 


3 हजार करोड़ का निवेश प्लान, सस्ती जमीन, लोकेशन से मप्र पसंद


नेटफ्लिक्स के मुख्य कार्यकारी रीड हैस्टिंग ने हाल ही में ऐलान किया था कि कंपनी भारत में तीन हजार करोड़ का निवेश करेगी। इस निवेश से वह भारतीय वेब सीरिज और फिल्में बनाएगी। इसी घोषणा के बाद कंपनी स्टूडियो के लिए जमीन तलाश रही है। सस्ती जमीन, कम लागत, लोकेशन और सरकार की रुचि को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने मप्र को प्राथमिकता में रखा है।


अभी बीकेसी से संचालन


नेटफ्लिक्स का संचालन फिलहाल मुंबई के बीकेसी (बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) से हो रहा है। इसने कुछ सीरिज की शूटिंग के लिए वायकॉम-18 के साथ करार किया है।


फिल्म इंडस्ट्री के लिए नई नीति, 10 करोड़ का अनुदान देंगे


मप्र सरकार फिल्म इंडस्ट्री के लिए अलग नीति ला रही है। इसमें शूटिंग पर 10 करोड़ तक का अनुदान और फिल्म सिटी (स्टूडियो) में निवेश पर 30% तक अनुदान प्रावधान है। सरकार थिएटर निर्माण पर भी रियायत देगी। 
 


पाठ्यक्रमों में वीडियो के लिए आईआईएम का टिकटॉक से एमओयू


आईआईएम इंदौर ने गुरुवार को टिकटॉक एप के साथ एमओयू साइन किया है। आईआईएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय के मुताबिक टिकटॉक के साथ मिलकर संचार, बातचीत, विपणन और रणनीति से संबंधित छोटे वीडियो बनाएंगे और उन्हें हमारे प्रमुख पाठ्यक्रमों के साथ ही कार्यकारी कार्यक्रमों में भी लागू करेंगे। टिकटॉक की हेड डॉ. सुबी चतुर्वेदी ने कहा- इस साझेदारी से प्रबंधन पेशेवरों की निर्माण क्षमता बढ़ाने, बेहतर नौकरी और प्रशासन प्रदान करने और भारत की बढ़ती स्थानीय अर्थव्यवस्था में विकास के नए अवसर पैदा करने में भी मदद मिलेगी।


चार ग्रुप स्टूडियो के लिए तलाश रहे जमीन


प्रदेश में फिल्म स्टूडियो बनाने के लिए तीन-चार ग्रुप पहल कर रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी उनके लिए अहम है। जो ग्रुप जमीन देख रहे हैं। उनकी नजर सरकार की फिल्म इंडस्ट्री के लिए आने वाली नीति पर भी है, इसके बाद वे अंतिम फैसला लेंगे। 
फैज अहमद किदवई, एमडी मप्र पर्यटन विभाग


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image