नया सामान खरीदने पर निकलने वाला सफेद पैकेट है बेहद काम का
, जानें इसके फायदे
नई दिल्ली / जूते या थर्मस जैसे किसी भी नए उत्पाद को खरीदने के दौरान उसमें से एक White Pouch निकलना आम है। आमतौर पर इस पाउच की उपयोगिता पता ना होने की वजह से इसे फेंक दिया जाता है। लेकिन यह White Pouch बेहद काम का होता है। इसका उपयोग कई अन्य कामों में भी किया जा सकता है। नए सामानों में निकलने वाले इस व्हाइट पाउच में सिलिका जैल (Silica Gel) भरा होता है। इसका उपयोग नमी (Moisture) को सोंखने के लिए किया जाता है। इसके इसी गुण से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह छोटा सा पाउच बेहद काम का साबित हो सकता है।
यह हो सकता है उपयोग:-
केस 1: मोबाइल अगर पानी में गिर गया हो या फिर बारिश में भी गया हो तो सिलिका जैल से भरा यह पाउच बेहद काम का साबित हो सकता है। सबसे पहले गीले मोबाइल की बैटरी को निकालें और पूरे मोबाइल को एक सूखे कपड़े की मदद से अच्छे से पोंछ लें। इसके बाद, मोबाइल को एक पॉलिथीन में रखें और इसके अंदर दो से लेकर चार सिलिका पाउच को रख दें और पॉलिथीन को बंद कर दें।
इस पॉलिथीन को एक या दो दिन तक ऐसे ही बंद रखें। इसके बाद इसे खोल दें। ऐसा करने पर पाउच में मौजूद सिलिका जेल द्वारा मोबाइल में मौजूद सारी नमी को सोख लिया जाएगा और संभवत: मोबाइल पूरी तरह से ठीक हो जाएगा।