नसीराबाद स्टेशन पर वैगन के पहिए पटरियों में फंसे

, सवा दाे घंटे तक रेल मार्ग बाधित



नसीराबाद /  स्थानीय रेल्वे स्टेशन के पास भीलवाड़ा मार्ग लाईन पर सेना के यार्ड के पास एक मालगाड़ी होपर के वैगन के पहिए ट्रैक बदलने के लिए बनी दो पटरियों के बीच में फंस गए नसीराबाद से भीलवाड़ा का रेल मार्ग सवा दाे घंटे तक बाधित रहा। 


जानकारी के अनुसार सेना के यार्ड के पास कुछ समय से 6-7 होपर वैगन खड़े थे जिन्हें सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे वहां से हटाकर इंजन द्वारा अजमेर की तरफ ले जाया जा रहा था। इसी दौरान सेना के यार्ड के ट्रैक से मैन ट्रैक पर आते समय चौथे नंबर का होपर पटरी से उतर गया  और ट्रेक बदलने के लिए बनी दो पटरियों की कैंची के बीच में वैगन के पहिए फंस गए।


जिस पर ईंजन चालक ने उसे वहीं रोक दिया तथा घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी। इसके बाद ट्रैक में फंसने वाले तीनों होपर को अलग कर उन्हें रेल्वे प्लेटफार्म पर खड़ा करवा दिया। सूचना मिलने पर अजमेर से सहायक मंडल रेल प्रबंधक, ऑपरेशन आदित्य मंगल सहित रेल्वे के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंच गई।


जिन्होंने अजमेर से तुरंत टूल वैन को बुलाया जो कि मौके पर पहुंची। इसके बाद टूल वैन के साथ आए कर्मचारियों और मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टूल वैन में से जैक व अन्य उपकरण निकालकर वैगन में लगाकर उसके दोनों व्हील फ्री कर उन्हें पटरियों पर पुन: स्थापित किया।


इसके पश्चात ईंजन लगाकर सभी होपर वैगन को पीछे कर पुन: सेना यार्ड की ओर ले जाकर खड़ा किया जिस पर लगभग दो घंटे बाद साढ़े तीन बजे ट्रैक क्लीयर हुआ। मुख्य ट्रेक पर वैगन फंसने से यातायात बाधित हो गया और जोधपुर से रतलाम जाने वाली ट्रेन को नसीराबाद स्टेशन के पहले ही रोक दिया गया। ट्रैक क्लीयर होने के बाद लगभग सवा दो घंटे देरी से जोधपुर-रतलाम ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंची जिसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।


इस बारे में सहायक डीआरएम मंगल ने बताया कि होपर वैगन को गंतव्य स्थान पर ले जाने के दौरान अज्ञात कारणों संभवत: जम्प खाने से वैगन के पहिए पटरी से डिसमैनेज होकर ट्रैक की कैंची में फंस गए जिससे किसी प्रकार की हानि नहीं हुई और रेल्वे के टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैगन को वहां से हटा कर ट्रेक को सुचारू कर दिया। 



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
अमन का पैग़ाम देने वाले हज़रत मोहम्मद सल्लाल्लाहु अलैहि वसल्लम साहब का यौमे पैदाइश अमन के साथ मनाया गया
Image