बाल कलाकारों ने डांस, गायन,
नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित 66 वें मेला महोत्सव के तहत मेला के मंच पर रविवार की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें क्षेत्र की प्रतिभाओं ने मेला के मंच पर एकल एवं ग्रुप के साथ फिल्मी और साहित्यिक गीतों पर शानदार गायन -डांस की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम सुनने एवं देखने आए दर्शक बच्चों की प्रस्तुतियों से आनंदित हो उठे। मेला के मंच पर रविवार की शाम बच्चों की स्मार्ट डांस पार्टी के नाम रही, जिसमें स्थानीय बच्चों एवं बाल कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों पर गीत प्रस्तुत किए। कई कलाकारों ने डांस की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम में कई कलाकारों ने समूह में गायन किया तो कई फिल्मी गीतों पर समूह में डांस की प्रस्तुति भी दी गई, कार्यक्रम सुनने एवं देखने आए श्रोता बच्चों की प्रतिभा देखकर आनंदित हो गए। इसके अलावा कई बच्चों ने धार्मिक गीतों पर भी शानदार प्रस्तुतियां दी।