नाबालिक वाहन चलाते दिखे तो होगी कार्यवाही :आरटीओ श्रीमती मधु सिंह


नाबालिक वाहन चलाते दिखे तो होगी कार्यवाही :आरटीओ श्रीमती मधु सिंह



 





शिवपुरी / सड़क सुरक्षा जागरुकता जागरुकता अभियान के तहत आयोजित कार्यकमों की श्रखंला में स्वयं सेवी संस्था शक्तिशाली महिला संगठन समिति शिवपुरी के द्वारा मोर्थ के सहयोग से सड़क सुरक्षा विषय पर श्रीराधे आईटीआई मनियर टोल टेक्स पर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती मधु सिंह के मुख्य अाितथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कि संस्थान के छात्रों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरुक किया गया जिसमें कि सर्वप्रथम स्वयं सेवी संस्था के संचालक रवि गोयल ने छात्रों को सबोंधित करते हुये सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम के उददेश्य के बारे में प्रकाश डाला उन्होने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोग अपनी जान गवां रहे हैं आजकल मोबाईल के बढ़ते प्रयोग व अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाकर चालक खुद अपनी व सड़क पर गुजर रहे मुसाफिर की जिन्दगी दांव पर लगा रहे हैं इसके लिए हम सबकों मिलकर कोशिश करनी होगी अपने शहर को दुर्घटन मुक्त बनाने की। कार्यकम की मुख्य अतिथि श्रीमती मधु सिंह जिला परिवहन अधिकारी ने सर्वप्रथम कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये युवाओं को सन्देष दिया कि गाड़़ी ओवर स्पीड से न चलाये क्योकि अत्यधिक स्पीड से गाड़ी चलाने से स्वयं एवं दुसरे की जान भी संकट में पड़ सकती हैं उन्होने कहा कि सड़क पर ज्यादातर हादसें छोटे वाहन चालकों की लापरवाही से घटित होती हैं इसमे जो जन हानि होती है वह न केवल परिवार की हानि है वल्कि देष की हानि है। उन्होने सभी छात्राओं से कहा कि अपने लायसेन्स जरुर बनवाये आपके लिए कोई शुल्क नही देना होगा लड़कियों एवं महिलाओं दोनो के लिए यह नि:शुल्क है। उन्होने कहा कि हम अपनी टीम को भेजकर आपके लायसेन्स बनने में आवेदन की प्रकिया कालेज स्तर पर ही करा देगें। उन्होने युवाओं से अपील करी कि खुद पहले जागरुक हो अपने लायसेन्स बनवाये और फि र दुसरे लोगों को भी जागरुक करें जिससे कि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकें। वरिष्ट प्रशिक्षक बी.आर.सिरोनिया ने छात्रों को बड़े रोचक ढंग से सड़क सुरक्षा के संबध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश एवं सावधानियों के बारे में बताया उन्होने कहा दुर्घटना वह होती हैं जिसके बारे में हमें पहले से ज्ञान नही होता हैं उनमे से एक हैं सड़क दुर्घटना। भारत मे सबसे ज्यादा मौते सड़़क दुर्घटना से होती है इनमें सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी हैं चालको की। अत: चालकों को सड़क सुरक्षा के नियम व कायदों का अच्छे से ज्ञान होना चाहिये एवं इनको अच्छे से प्रशिक्षण के उपरान्त ही बाहन चलाने का लायसेन्स प्रदान करना चाहिये। सड़क पर गाड़ी चलाते समय  अपनी लेन का ख्याल रखना चाहिये कि हम सभी लेन पर गाड़ी चला रहे हैं या नही। तो दुर्घटना होने से बचा जा सकता हैं। कार्यक्रम में प्रशिक्षक नबी अहमद खान ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए हमारे द्वारा जो पैम्पलेटस वितरित किये गये हैं उनमें जो दस वातों का जिक्र हैं उसको अपने जीवन में उतारना हैं कार्यकम में स्वयंसेवी संस्था के राहुल, वसीम खान, शब्बीर खान, पूजा शर्मा के साथ राधे आईटीआई का समस्त स्टाफ  और एक सैकडा छात्र व छात्राऐं उपस्थित थी।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन