म्यूजिकल साइंटिस्ट रहमान की सलाह से ही मेरी मौलिकता

; वो मेरी जिंदगी की किताब में हमेशा दर्ज रहेगा : जुबिन नौटियाल



भोपाल /  '2012-13 में एक छोटे से शहर देहरादून से मुंबई गया था। म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान साहब से मिला। मैं नर्वस था, छोटा था... गिटार उठाया, गाया। जैसे ही गाना शुरू किया तो उन्होंने कहा- एक स्ट्रिंग अनट्यून है, उसे सुधारो। यह सुनते ही पूरा कॉन्फिडेंस लूज हो गया, जो भी बचा था वह भी। लेकिन यह एक म्यूजिकल साइंटिस्ट (रहमान साहब के लिए) की सलाह थी। उसी राय को पकड़कर चला हूं तो मेरी मौलिकता बची रही। यह वाकया मेरी जिंदगी की किताब में हमेशा दर्ज रहेगा।'


यह कहना है सिंगर-कम्पोजर जुबिन नौटियाल का। वह जवाहर लाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल में मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान हॉस्पिटल की सीईओ दिव्या पाराशर भी मौजूद थीं। कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबिन ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से मुलाकात की और अपने कई गाने भी सुनाए।



हम ही वह पीढ़ी जो दोबारा से इंडी-पॉप कल्चर ला रहे हैं: हम ही हैं वह जेनरेशन जो दोबारा से इंडी-पॉप कल्चर लेकर आ रही है। बीच में एक दौर ऐसा था जब लिरिक्स के मामले में हिंदुस्तान में माहौल थोड़ा खराब हो गया था। छोटे छोटे बच्चे उटपटांग गाने लगे थे। हम और हमारी जेनरेशन के लोग अच्छे लिरिक्स और संदेश पर विश्वास करते हैं। इसका भविष्य बहुत बड़ा है। कंटेंट अच्छा हो तो इंटरनेट के माध्यम से एक घंटे में लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं।



मेरा प्यार गिटार : गिटार से मेरी शादी हो गई है। उसके बिना कहीं जा नहीं सकता और उसके बगैर रह नहीं सकता। वह मेरी पत्नी की तरह है। बचपन में पियानो बजाया करता था, लेकिन कहीं भी पियानो लेकर नहीं जा सकता था तो मैंने गिटार खुद से ही सीखा। आज गिटार हमेशा मेरे साथ होता है।



सिर पर साफा : जब मैं स्टेज पर होता हूं तो एनर्जी भरी परफॉर्मेंस होती है। गिटार प्ले करते हुए गाना होता है, तो पसीना आता है। पसीना कई बार आखों में आ जाता था और आंखें मिचकाने से दर्शकों और श्रोताओं को लगता था कि मैं रोमांटिक गाना गाते समय रो रहा हूं। तो साफा बांधने लगा, लेकिन अब यह मेरा स्टाइल बन गया है।

भोपाल के तालाब के पानी पर सोने की परत चढ़ी थी, जी भर देखा
भोपाल आने पर मुझे इस शहर के लेक से प्यार हो गया है। अभी मैं जब कॉन्फ्रेंस में आ रहा था तो उस समय सूरज ढल रहा था और तालाब के पानी में सोने की परत चढ़ी हुई थी। मन हुआ फोटो लेने का लेकिन मेरे मैनेजर ने मुझे रोक दिया, कहा भीड़ लग जाएगी। लेकिन मैंने गाड़ी रोककर उस नजारे को जी भर देखा जरूर।