म्यूजिकल साइंटिस्ट रहमान की सलाह से ही मेरी मौलिकता

; वो मेरी जिंदगी की किताब में हमेशा दर्ज रहेगा : जुबिन नौटियाल



भोपाल /  '2012-13 में एक छोटे से शहर देहरादून से मुंबई गया था। म्यूजिक कम्पोजर एआर रहमान साहब से मिला। मैं नर्वस था, छोटा था... गिटार उठाया, गाया। जैसे ही गाना शुरू किया तो उन्होंने कहा- एक स्ट्रिंग अनट्यून है, उसे सुधारो। यह सुनते ही पूरा कॉन्फिडेंस लूज हो गया, जो भी बचा था वह भी। लेकिन यह एक म्यूजिकल साइंटिस्ट (रहमान साहब के लिए) की सलाह थी। उसी राय को पकड़कर चला हूं तो मेरी मौलिकता बची रही। यह वाकया मेरी जिंदगी की किताब में हमेशा दर्ज रहेगा।'


यह कहना है सिंगर-कम्पोजर जुबिन नौटियाल का। वह जवाहर लाल नेहरू कैंसर हॉस्पिटल में मीडिया से मुखातिब थे। इस दौरान हॉस्पिटल की सीईओ दिव्या पाराशर भी मौजूद थीं। कॉन्फ्रेंस के दौरान जुबिन ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से मुलाकात की और अपने कई गाने भी सुनाए।



हम ही वह पीढ़ी जो दोबारा से इंडी-पॉप कल्चर ला रहे हैं: हम ही हैं वह जेनरेशन जो दोबारा से इंडी-पॉप कल्चर लेकर आ रही है। बीच में एक दौर ऐसा था जब लिरिक्स के मामले में हिंदुस्तान में माहौल थोड़ा खराब हो गया था। छोटे छोटे बच्चे उटपटांग गाने लगे थे। हम और हमारी जेनरेशन के लोग अच्छे लिरिक्स और संदेश पर विश्वास करते हैं। इसका भविष्य बहुत बड़ा है। कंटेंट अच्छा हो तो इंटरनेट के माध्यम से एक घंटे में लाखों लोगों तक पहुंच सकते हैं।



मेरा प्यार गिटार : गिटार से मेरी शादी हो गई है। उसके बिना कहीं जा नहीं सकता और उसके बगैर रह नहीं सकता। वह मेरी पत्नी की तरह है। बचपन में पियानो बजाया करता था, लेकिन कहीं भी पियानो लेकर नहीं जा सकता था तो मैंने गिटार खुद से ही सीखा। आज गिटार हमेशा मेरे साथ होता है।



सिर पर साफा : जब मैं स्टेज पर होता हूं तो एनर्जी भरी परफॉर्मेंस होती है। गिटार प्ले करते हुए गाना होता है, तो पसीना आता है। पसीना कई बार आखों में आ जाता था और आंखें मिचकाने से दर्शकों और श्रोताओं को लगता था कि मैं रोमांटिक गाना गाते समय रो रहा हूं। तो साफा बांधने लगा, लेकिन अब यह मेरा स्टाइल बन गया है।

भोपाल के तालाब के पानी पर सोने की परत चढ़ी थी, जी भर देखा
भोपाल आने पर मुझे इस शहर के लेक से प्यार हो गया है। अभी मैं जब कॉन्फ्रेंस में आ रहा था तो उस समय सूरज ढल रहा था और तालाब के पानी में सोने की परत चढ़ी हुई थी। मन हुआ फोटो लेने का लेकिन मेरे मैनेजर ने मुझे रोक दिया, कहा भीड़ लग जाएगी। लेकिन मैंने गाड़ी रोककर उस नजारे को जी भर देखा जरूर।



Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
चाइनीज आइटम बेचने से भी तौबा कर रहे दुकानदार
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
बिना माक्स, शहर मे बिना नंबर की गाड़ी दौड़ रही है वाइको को पर बैठ निकल तीन लोग, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती
Image