युवा दिवस पर घोस दल की
दतिया / मुरैरा गांव के शासकीय हाईस्कूल मुरैरा के छात्र छात्राओं ने रविवार को ग्वालियर में सूर्य मंदिर, वन्य प्राणी उद्यान, वीरांगना लक्ष्मी बाई समाधि, ग्वालियर किला का शैक्षणिक भ्रमण किया। बच्चों ने प्राचीन इतिहास, स्थापत्य कला, वन्य जीव, संरक्षण, स्वतंत्रता संग्राम आदि का इतिहास जाना और प्रसन्न हुए। इससे पहले ग्राम पंचायत सरपंच अरुणा समाधिया द्वारा बच्चों को हरी झंडी दिखाकर ग्वालियर के लिए रवाना हुआ। भ्रमण के दौरान शाला के प्राचार्य डॉ श्रीपत त्रिवेदी, शिक्षक अशोक शर्मा, संगीता नायक, शोभना श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।