की स्थापना होगी
भोपाल / मुख्यमंत्री कमलनाथ महात्मा गांधी की पुण्य-तिथि 30 जनवरी को भोपाल में राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के विश्वविद्यालयों में स्थापित 'गांधी चेयर' और महाविद्यालयों में स्थापित 'गांधी स्तंभ' का प्रतीकात्मक सामूहिक उद्घाटन करेंगे। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों को 26 जनवरी तक इस बारे में कार्यवाही पूरी करने के निर्देश भी दिए हैं। विश्वविद्यालयों में राजनीतिक शास्त्र विभाग के अधीन 'गांधी चेयर' की स्थापना की जाएगी। इसके लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा, जिसमें कुलपति अध्यक्ष एवं राजनीति शास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष सचिव के रूप में मनोनीत होंगे।
शोधार्थियों को 3 साल के लिए मिलेगी छात्रवृत्ति
इसके अतिरिक्त, गांधीवादी छवि के प्राध्यापक/विद्यार्थियों में से तीन सदस्य विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा मनोनीत किए जाएंगे। गांधी चेयर के तत्वावधान में महात्मा गांधी पर केंद्रित शोध करने वाले शोधार्थियों को अन्य छात्रवृत्ति के साथ 5 हजार रुपये प्रति माह के मान से 60 हजार रुपये हर साल अधिकतम तीन साल के लिए के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे। प्रत्येक अकादमिक सत्र में गांधी जयंती के अवसर पर महात्मा गांधी पर केंद्रित शोध स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। स्मारिका में महात्मा गांधी पर केंद्रित शोध पत्र, आलेख और विविध आयोजनों के प्रतिवेदन और छायाचित्र भी प्रकाशित किए जाएंगे।
चौकोर आकार होगा, लिखा होगा गांधी स्तंभ का संकल्प
'गांधी स्तंभ' का निर्माण ऐसे शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में किया जाएगा, जिनके पास स्वयं की भूमि और भवन उपलब्ध हैं। अध्यक्ष, जन-भागीदारी समिति की सहमति से स्तंभ निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान का चयन किया जाएगा। निर्माण पर होने वाला व्यय शासकीय महाविद्यालयों में उपलब्ध जन-भागीदारी मद से और अशासकीय महाविद्यालयों में स्वयं की निधि से किया जाएगा।
महाविद्यालयों में स्थापित होने वाले 'गांधी स्तंभ' का आकार चौकोर होगा। स्तंभ के सामने वाले भाग में 'गांधी स्तंभ का संकल्प' अंकित किया जाएगा। स्तंभ के पीछे वाले बांए भाग में ' मध्यप्रदेश में महात्मा गांधी जी' और दांए भाग में 'महात्मा गांधी जी के प्रमुख आन्दोलन' अंकित किए जाएंगे।