महर्षि महेश योगी की 103वीं जयंती पर महर्षि स्कूल में दो दिनी कार्यक्रम हुआ

। रविवार को जयंती मनाई गई तो...





 

शाजापुर / महर्षि महेश योगी की 103वीं जयंती पर महर्षि स्कूल में दो दिनी कार्यक्रम हुआ। रविवार को जयंती मनाई गई तो साेमवार को वार्षिकोत्सव के तहत 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दी। इसमें सबसे अच्छी प्रस्तुति छोटे बच्चों की रही, जिन्होंने फिल्मी गानों पर डांस किया। कुछ बच्चों ने पारंपरिक ड्रेस में भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत किया तो बालिकाओं ने शिव तांडव की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश महानायिक और लाॅ कालेज के प्राचार्य मनोज कुमार कनेरिया थे। विद्यालय 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों का है, परंतु छोटे बच्चों ने सबसे ज्यादा 12 प्रस्तुतियां दी। छोटी बालिकाओं ने बेटी बचाओ पर नाटक प्रस्तुत कर दाद बटोरी।