मानसरोवर डेंटल काॅलेज के वार्षिकोत्सव ‘तत्व 2020‘ में बिखरे सांस्कृतिक रंग



भोपाल / मानसरोवर डेंटल कॉलेज के दस दिवसीय वार्षिकोत्सव फेस्ट 'तत्व 2020' का रंगारंग समापन हो गया। कार्यक्रम में फ्यूचर के डॉक्टर्स ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन कर संस्कृति के रंग बिखेर दिए।  कार्यक्रम में हॉरर फैशन शो और बेटी बचाओ के संदेश पर आधारित स्किट आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा सिंगिंग, डांसिंग, फैशन शो, पंजाबी डांस, कव्वाली, मलयाली ग्रुप डांस, वेस्टर्न सांग पर कथक आदि की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपी प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेग्युलेटरी कमीशन के चेयरमेन डॉ. स्वराज पुरी, महाराजा छात्रसाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर के कुलपति डॉ. टीआर थापक, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सैयद ज़फर, स्पेशल डीजी मप्र पुलिस ट्रेनिंग केएन तिवारी, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षित गुरू, युवा नेता नीर प्रजापति, मानसरोवर ग्रुप के सीईडी गौरव तिवारी, डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुरूदत्त नायक ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपी प्राइवेट यूनिवर्सिटी रेग्युलेटरी कमीशन के चेयरमैन डॉ. स्वराज पुरी ने कहा कि आप सभी अपने अपने जीवन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आगे बढ़ेंगे और जब आप जीवन के एक दौर में आएंगे तो आपका जिम्मेदारियों से सामना होगा। आज आनंद का समय है उन जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए आनंद प्राप्त करिए क्योंकि ये मौके जीवन में फिर बहुत मुश्किल से आएंगे।


इसी क्रम में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी के सीईडी ने कहा कि दस दिवसीय इस फेस्ट की सबसे खास बात है कि इसके आयोजक और प्रायोजक दोनों विद्यार्थी ही हैं। जिस तरह से विद्यार्थी इस फेस्ट के माध्यम से अपने खूबियों को निखार पाते हैं वह अद्वितीय है। उम्मीद करते हैं कि तत्व 2020 जितना अच्छा हुआ है तत्व 2021 इससे और भी बेहतर होगा। कार्यक्रम में मानसराेवर ग्रुप के सभी संस्थानों के प्राचार्य, फैकल्टी और विद्यार्थी अपने अभिभावकों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।