शिवपुरी / भगवान राम की भक्त हीरा देवी रघुवंशी थी। इसलिए उनके निधन हो जाने पर परिजनों ने निर्णय लिया कि मृत्युभोज की कुरीति को विराम देते हुए वह गांव में राम मंदिर का निर्माण कराएंगे क्योंकि उनकी मां जीवन पर्यंत भगवान राम की आराधक रहीं हैं।
यह घोषणा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने की है। उनकी मां हीरा देवी का निधन 7 जनवरी को हो गया था । परिजनों से पहले इस बारे में विधायक की चर्चा हुई और इसके बाद उन्होने सहमति मिल जाने पर निर्णय लिया कि वह मृत्युभोज का आयोजन नहीं करेंगे। और इसमें व्यय होने वाली राशि को वह गृह ग्राम गिंदौरा में श्रीराम मंदिर बनाकर स्मृतियों को संजोएंगे। दरअसल मृत्युभोज जैसी कुरीति समाज में बहुत बढ़ती जा रही है। इन सबके चलते कोलारस विधायक ने निर्णय लिया कि मृत्यूभोज की परंपरा बंद होनी चाहिए और इसकी जगह कुछ ऐसी शुरुआत होनी चाहिए कि एक नई पहल की शुरुआत हो। वीरेंद्र,रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।
यह घोषणा कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने की है। उनकी मां हीरा देवी का निधन 7 जनवरी को हो गया था । परिजनों से पहले इस बारे में विधायक की चर्चा हुई और इसके बाद उन्होने सहमति मिल जाने पर निर्णय लिया कि वह मृत्युभोज का आयोजन नहीं करेंगे। और इसमें व्यय होने वाली राशि को वह गृह ग्राम गिंदौरा में श्रीराम मंदिर बनाकर स्मृतियों को संजोएंगे। दरअसल मृत्युभोज जैसी कुरीति समाज में बहुत बढ़ती जा रही है। इन सबके चलते कोलारस विधायक ने निर्णय लिया कि मृत्यूभोज की परंपरा बंद होनी चाहिए और इसकी जगह कुछ ऐसी शुरुआत होनी चाहिए कि एक नई पहल की शुरुआत हो। वीरेंद्र,रघुवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं।