किड्स गार्डन ने 13 रनों से ज्ञान प्रभात को हराकर विंटर कप इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट जीता






शिवपुरी / शहर के माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित हो रहे विंटर कप इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गैंदबाजी,क्षेत्ररक्षण और बल्लेबाजी तीनों में उम्दा प्रदर्शन करने पर किड्स गार्डन स्कूल की टीम फाइनल की विजेता टीम बनी। उसने ज्ञान प्रभात की टीम को 13 रनों से मात देकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया।

 

मंगलवार को माधवराव सिंधिया खेल परिसर में जिला क्रिकेट एसोसिएशन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में विंटर कप इंटर स्कूल का टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला किड्स गार्डन स्कूल और ज्ञान प्रभात के बीच खेला गया जिसमें ज्ञान प्रभात स्कूल ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। किड्स गार्डन स्कूल ने बल्ले बाजी करते हुए चेतन ने 50 रन बनाए, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सागर राठौर ने 20, गर्वित ने 21 रन बनाकर कुल 133 रन का लक्ष्य ज्ञान प्रभात को दिया। ज्ञान प्रभात स्कूल की ओर से सुभाष, संजय व केशव लोधी ने 2-2 विकेट लिए। किड्स गार्डन के 133 रनों का पीछा करते हुए ज्ञान प्रभात स्कूल की ओर से शुरुआत में केशव लोधी ने कुछ शानदार खेल दिखाने की कोशिश की लेकिन वह 27 रन ही बना सके। इसके बाद पारी को सुरेंद्र धाकड और विवेक ने संभाला और क्रमश:19,18 रन बनाए, लेकिन इनके आउट होते ही टीम लड़खड़ा गई और 119 रनों पर ही टीम सिमट गई।इस तरह किड्स गार्डन ने 13 रनों से मैच जीतकर इंटर स्कूल प्रतियोगिता के विजेता होने का गौरव हासिल किया। किड्स गार्डन स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श ने 3 चेतन व कुशल ने 2-2 तथा गर्वित व सागर ने 1-1 विकेट लिया। फाइनल मैच में किड्स गार्डन स्कूल के चेतन चोरे को 50 रन बनाने और 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। प्रतियोगिता के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार 172 रन और 12 विकेट लेने पर ज्ञान प्रभात स्कूल के पवन धाकड को दिया गया।

क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में विजेता टीम को पुरस्कृत करते हुए।