खेत पर काम करने गई थीं बेटियां, लौटीं तो कमरे में मिली पिता की लाश

किसान ने की आत्महत्या,



रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के चक्रधरनगर थाना इलाके में एक किसान ने खुदकुशी कर ली। यह घटना कोतरलिया गांव की है। थाना प्राभारी विवेका पाटले ने  बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा  है, प्रकरण की जांच की जा रही है। रविवार दोपहर 2 बजे के आस-पास किसान सुनील कुमार प्रधान घर पर अकेला था। उसकी तीन बेटियां और पत्नी खेत पर काम करने गए थे।
 


जब 3 बजे उसकी बेटियां अंजली, अंबिका और अमृता घर वापस आईं। दरवाजा बंद होने पर उन्होंने पड़ोसियों को जानकारी दी। काफी देर तक दरवाजा न खुल पाने से इस बारे में पुलिस को सूचित किया गया। जब पुलिस के साथ परिजन अंदर पहुंचे तो सुनील की लाश लटकी नजर आई। मृतक के भाई किशोर प्रधान ने पुलिस को बताया कि सुनील काफी दिनों से बेटी की शादी को लेकर चिंतित था। वह करीब डेढ़ एकड़ के खेत में सब्जियां उगाता था और मजदूरी भी करता था।