खाली बर्तन बजने लगे तो माफिया के बहाने वसूली पर उतरी कांग्रेस

: विजयवर्गीय



जावरा / कमलनाथ सरकार द्वारा चलाई जा रही माफिया मुक्त मुहिम को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा 15 साल से कांग्रेस घर में बैठी थी, खाली बर्तन बजने लगे तो अब माफिया मुक्त मुहिम के बहाने वसूली पर उतर गई है। अफसरों ने भी पैसा देकर अपनी पोस्टिंग करवाई है। इसलिए 10 लोगों को नोटिस देकर एक का निर्माण तोड़ रहे तथा 9 लोगांे से वसूली करने में लगे हैं। विजयवर्गीय सोमवार सुबह 11.30 बजे रतलाम से दूधाखेड़ी माताजी जाते वक्त होटल में रुके। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने उक्त बात कही।


रूबरू होते हुए सीएए को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को लेकर विजयवर्गीय ने कहा विपक्ष की भूमिका देश को जोड़ने की होना चाहिए लेकिन यहां कांग्रेस वामपंथी दलों को साथ लेकर समाज तोड़ने में लगी है। डराकर व भय दिखाकर अराजकता फैला रही है। जबकि सीएए किसी के लिए खतरा नहीं है। हम भ्रामकता दूर करने के लिए घर-घर संपर्क अभियान चला रहे है। प्रबुद्ध वर्ग व प्रोफेशनल को जोड़ रहे है ताकि सीएए को लेकर जागरूकता आए। प्रदेशभर में धारा 144 लागू करके समर्थन में रैलियां निकाल रहे भाजपाइयों पर जो प्रकरण दर्ज किए जा रहे है, उसे लेकर विजयवर्गीय ने कहा कांग्रेस तानाशाह बनी हुई है।


जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने प्रजातंत्र पर विश्वास नहीं किया, उसी तरह जिन प्रदेशों में कांग्रेस सरकार है। वहां वही तानाशाही ट्रेंड अपनाया जा रहा है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया था कि हमारे सामने मैदान में ना भाजपा है ना कांग्रेस। विजयवर्गीय ने कहा चुनाव में बड़ी-बड़ी बाते सभी करते है लेकिन जनता वास्तविकता जानती है। एक बार धोखा देकर सरकार बना ली लेकिन अब उनकी ईमानदारी का नकाब उतर गया है।  जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़, बंटी टुकड़िया, शिखर धारीवाल, कुलदीप सिंह चौहान समेत अन्य नेताओं ने विजयवर्गीय का स्वागत-सम्मान किया। -भाजयुमो ने चौपाटी चौराहे पर किया विजयवर्गीय का स्वागत


भाजयुमो नगर मंडल ने चौपाटी पिपलौदा रोड चौराहे पर विजयवर्गीय का स्वागत किया। युमो प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी राहुल उपमन्यु, नगर अध्यक्ष सौरभ पगारिया, भाजपा नेता अभय कोठारी, नंदकिशोर महावर, वीरेंद्रसिंह चौहान, मुकेश प्रजापत, प्रमोद रावल, लक्ष्मणसिंह चुंडावत, ऋषि कंडारे, पीयूष जैन मौजूद थे।



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
ग्रीन जॉन में चल रही दतिया पलायन कर आये मजदूरों से हुई कोरोना संक्रमित 
Image
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन