जिगना पुलिस ने प्रतिषेध अधिनियम के आरोपी कोमल पाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा जेल

जिगना पुलिस ने प्रतिषेध अधिनियम के आरोपी कोमल पाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर भेजा जेल 


दतिया / थाना जिगना क्षेत्र में अपराध क्र-03/19 धारा 323,304 बी,498ए ताहि तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम के आरोपी कोमल पाल उम्र27 साल को श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा तथा आर धर्मेंद्र,राजीव द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय दतिया में प्रस्तुत किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया ।