जरूरतमंदों के लिए बुक्स कलेक्ट कर रहे ट्रूबा काॅलेज के छात्र








 

मैनिट: कैडेट्स को ड्रिल, कमांडिंग, पायलेटिंग की दी जा रही ट्रेनिंग

मैनिट में इन दिनाें 26 जनवरी की परेड की तैयारी की जा रही है, जिसमें कॉलेज के 100 से अधिक स्टूडेंट्स परेड की प्रैक्टिस कर रहे हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलेज परिसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनसीसी द्वारा परेड का आयोजन किया जाएगा। जिसे लेकर कॉलेज के एनसीसी के कैडेट जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। सुबह की ठंड की कोई परवाह न करते हुए प्रशिक्षु कॉलेज मैदान पहुंच जाते हैं। उनके बूट की ठक-ठकउ की अावाज से मैनिट कैंपस भी गूंज उठता है। वहीं शाम को भी यह कैडेट्स प्रशिक्षण में उत्साह से शामिल हाे रहे हैं। इस बार इस परेड में कॉलेज के 130 से अधिक कैडेट्स और स्टूडेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें गर्ल्स और बॉयज का अलग-अलग ट्रुप होगा। इसके लिए कैडेट्स को ड्रिल, कमांडिंग, पायलेटिंग की ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां कैडेट्स काे एएनओ प्रो. रवि द्विवेदी, डॉ. अभिलाष और डॉ. अमित भगत ट्रेनिंग दे रहे हैं।