शिवपुरी / इतने गर्म वस्त्रों को पहनकर भी हम अपनी ठंड भगा नहीं पा रहे।तापमान में कितनी ठंडी का अहसास है। ऐसे में क्यों न हम जरूरत मंदों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं और उनको गर्म वस्त्र,ऊॅनी कंबल और शॉल, स्वेटर देकर उनकी मदद करें। संस्था प्रमुख की इस बात पर संस्था सदस्यों ने सहमति दी और जरूरतमंदों को वह वस्त्र वितरित करने शहर से करीब 12 किमी दूर ग्राम महुआखेड़ी जनपद पंचायत हातौद पहुंचे और वस्त्र वितरण किया। इस दौरान खाने के पैकेट का वितरण भी किया गया।
मप्र अग्रवाल महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष पी डी सिंघल ने बताया कि महासभा के अन्य सभी पदाधिकारियों प्रदेश महामंत्री रमेशचंद गुप्ता, के सी गुप्ता, एम एल गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, पी सी गुप्ता, निर्मल गर्ग सहित अग्रवाल महिला महासभा की निशा गुप्ता, तनुजा गर्ग, अंजू गोयल, संगम अग्रवाल,शोभा सिंघल, रमा गोयल,मनीषा गुप्ता आदि एकत्रित होकर ग्रामवासियों के बीच पहुंचे और उनको सफाई से रहने और ठंड से बचने के कई जानकारियां दी और इसके बाद सदस्यों ने मिलकर गर्म कपडे बांटे जिनको महिलाओं,बच्चों और युवाओं की तीन केटेगिरी में बांटकर साथ ले जाए गए वस्त्रों का वितरण किया।इस कार्य में एकल विद्यालय परिवार से ज्योति मजेजी,मप्र अग्रवाल महिला महासभा, युवा महासभा का भी सहयोग रहा।
गरम वस्त्र बांटती मप्र अग्रवाल महासभा की सदस्य।
मप्र अग्रवाल महासभा शिवपुरी के जिलाध्यक्ष पी डी सिंघल ने बताया कि महासभा के अन्य सभी पदाधिकारियों प्रदेश महामंत्री रमेशचंद गुप्ता, के सी गुप्ता, एम एल गुप्ता, सीताराम अग्रवाल, पी सी गुप्ता, निर्मल गर्ग सहित अग्रवाल महिला महासभा की निशा गुप्ता, तनुजा गर्ग, अंजू गोयल, संगम अग्रवाल,शोभा सिंघल, रमा गोयल,मनीषा गुप्ता आदि एकत्रित होकर ग्रामवासियों के बीच पहुंचे और उनको सफाई से रहने और ठंड से बचने के कई जानकारियां दी और इसके बाद सदस्यों ने मिलकर गर्म कपडे बांटे जिनको महिलाओं,बच्चों और युवाओं की तीन केटेगिरी में बांटकर साथ ले जाए गए वस्त्रों का वितरण किया।इस कार्य में एकल विद्यालय परिवार से ज्योति मजेजी,मप्र अग्रवाल महिला महासभा, युवा महासभा का भी सहयोग रहा।
गरम वस्त्र बांटती मप्र अग्रवाल महासभा की सदस्य।