गुमशुदा  वृद्ध सिंध नदी के पास मिला 

गुमशुदा  वृद्ध सिंध नदी के पास मिला


दतिया /  पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बसस्टेंड के सामने रहने वाला एक वृद्ध गायब हो गया था ।उक्त गुमशुदा व्यक्ति सिंध नदी के पास मिल गयं
डबरा सिंध नदी के पास मिले धीरज के पिता गवालियर  से  रहे रिकी यादव एवं मनोज यादव 
निवासी गोडा मोहल्ला ने  दी जानकारी उन्होंने बताया की रात्रि के समय करीब 10:00 बजे एक वृद्ध व्यक्ति को सिंध नदी के पास देखा गया तो उन्होंने सुबह तत्काल पुलिस को  सूचना दी और बिछड़े हुए पिता को उनके पुत्र से मिलाने में मदद की।  ज्ञात रहे पत्रकार साथी राजेन्द्र पटवा ने सबसे सोशल मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक थी वृद्ध के गायब होने की जानकारी ।