लोहड़ी... 
भोपाल / सिख व पंजाबी समाज के लोगों ने घरों और मोहल्लों के मैदानों व कॉलोनियों में एकत्र होकर लोहड़ी का पर्व मनाया। कई स्थानों पर लोहड़ी प्रज्जवलित कर परिक्रमा करते हुपए पंजाबी लोक गीत गाए और एक-दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं। उन घरों में लोहड़ी का विशेष उत्साह देखा गया, जिनके यहां हाल ही में विवाह हुअा है। समाज के लोगों ने लोहड़ी प्रज्जवलित कर उसमें मक्का, गुड़ व रेवड़ी अादि डाल कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर पंजाबी लोग गीतों की धुन पर गिद्धा व भांगड़ा भी किया गया। पंजाबी व्यंजनों का भी लोगों ने तुत्फ उठाया।