गणतंत्र दिवस पर झुग्गी में रहने वाले 100 से ज्यादा परिवारों को मिलेगी फ्लैट की चाबी



रतलाम / गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर की झुग्गी बस्तीयों में रहने वाले 100 से ज्यादा परिवारों को नए फ्लैट्स की चाबी प्रदान की जाएगी। शिवशंकर नगर, प्रकाशनगर, अजंता टॉकीज नाले, प्रियदर्शनीनगर और टैगोर काॅलोनी के पास वाली बस्ती में रहने वाले परिवारों को यह फ्लैट्स प्रदान किये जाऐंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाय) के तहत मुखर्जीनगर में 36 और डोसीगांव में 396 ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स बन रहे हैं। इनमें से करीब 150 बनकर तैयार हो चुके हैं। 60 से ज्यादा हितग्राहियों के बैंक में खाते खुल चुके हैं। वर्तमान में लोन की प्रक्रिया चल रही है, जिसकी धीमी चाल ने निगम अमले को परेशान कर रखा है। सिटी इंजीनियर सुरेशचंद्र व्यास ने बताया बैंक वालों से लोन की प्रक्रिया जल्द निपटाने काे कहा है।


चुकाना होंगे सिर्फ 1.60 लाख रुपए


ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की लागत 7.85 लाख रुपए में से 6 लाख केंद्र व राज्य सरकार का अनुदान है। हितग्राहियों को 20 हजार रुपए बैंक खाते में जमा कराना है। इस पर 25 हजार रुपए चेतन्य काश्यप फाउंडेशन मिला रहा है। 1.41 लाख का निगम बैंक लोन करवा रही है, जिसे हितग्राहियों को 15 साल में चुकाना है।


कहां, कितने फ्लैट्स बना रहे


मुखर्जी नगर - 5 बिल्डिंग में 132 फ्लैट्स, इनमें 36 ईडब्ल्यूएस व 96 एमआईजी।
डोसीगांव - 18 बिल्डिंग में 492 फ्लैट्स, इनमें 396 ईडब्ल्यूएस व 96 एलआईजी।