एसटीएफ को अमले की कमी से जांच में आ रही मुश्किल

एसटीएफ को अमले की कमी से जांच में आ रही मुश्किल



भोपाल / प्रदेश में सरकार बदलने के बाद एक बार फिर से शुरू की गई देश के सबसे चर्चित व्यापमं घोटाले की जांच में एसटीएफ को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह है उसके पास कर्मचारियों की भारी कमी। बीते 29 दिनों में एसटीएफ द्वारा 13 एफआईआर दर्ज करने के बाद अब नई जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है। स्टाफ की कमी के कारण आरोपियों के बयान के साथ तमाम केस में सबूत जुटाने में दिक्कत आ रही है। एसटीएफ एडीजी अशोक अवस्थी ने पत्र लिखकर राज्य शासन से स्टॉफ बढ़ाने की मांग की है। स्वीकृत पद के अनुसार भी अधिकारी और कर्मचारी नहीं है। एसटीएफ के पास 5 एसपी की जगह 4 एसपी एवं 9 डीएसपी की जगह सिर्फ एक डीएसपी है। 34 टीआई की जगह 12 टीआई और 30 एसआई की जगह 15 एसआई ही हैं।
100 एफआईआर और दर्ज होंगी
एसटीएफ 29 दिनों में 13 मुकदमे दर्ज कर चुकी है। 197 शिकायतों की जांच कर रही है। इन शिकायतों में से करीब 100 एफआईआर दर्ज होंगी। ऐसे में एसटीएफ को तेजी से जांच करने के लिए और अधिकारियों और कर्मचारियों की जरूरत है। 2013 में व्यापमं घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद तत्कालीन शिवराज सरकार ने एसटीएफ को जांच सौंपी थी। तब एसटीएफ के तत्कालीन अफसरों ने 21 नवंबर 2014 को विज्ञप्ति जारी कर लोगों से नाम या गुमनाम सूचनाएं आमंत्रित की थीं। इसमें 1357 शिकायतें एसटीएफ को मिली थीं। इसमें से 307 शिकायतों की जांच कर 79 एफआईआर दर्ज की गई थीं। 1050 शिकायतों में से 530 जिला पुलिस के पास जांच के लिए भेजी गईं और 197 शिकायतें एसटीएफ अफसरों ने अपने पास रख लीं। बाकी 323 शिकायतों को नस्तीबद्ध कर दिया जिसमें गुमनाम होने को आधार बनाया गया था। इन्हीं 197 शिकायतों की जांच एसटीएफ दोबारा कर रही है।