, उपभोक्ता परेशान
खनियांधाना / आम लोगों की सुविधा के लिए खोले गए डाकघर इन दिनों उपभोक्ताओं की परेशानी का सबब बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक खनियांधाना स्थित एकमात्र उप डाकघर में पिछले एक सप्ताह से कोई लेन-देन का कार्य नहीं हो पा रहा है, जिसका कारण बीएसएनएल की लिंक फेल होना बताया जा रहा है, लेकिन इस समस्या चलते रोजाना सैकड़ों उपभोक्ता मैं दिन भर लाइन लगाए बैठे रहते हैं, साथ ही शाम को वापस लौट जाते हैं।
इसके अलावा कई अन्य सरकारी विभाग, बैंक, न्यायालय आदि में भी लिंक फेल होने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिसमें बैंक तथा सरकारी कार्यालय तो बीएसएनएल की लापरवाही से तंग आकर प्राइवेट मोबाइल कंपनियों की सेवाएं लेने लगे हैं। जिससे उनके यहां कार्य सुचारू रूप से चलता है, लेकिन डाक विभाग आज भी बीएसएनएल के भरोसे चल रहा है, जिससे आए दिन लिंक फेल होने से सिस्टम ठप हो जाता है। हालांकि लिंक नहीं होने से डाक वितरण तथा पार्सल, रजिस्ट्री बुकिंग का कार्य प्रभावित नहीं होता है लेकिन बचत खातों में लेनदेन नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी होती है।
केबल जोड़ने वाली टीम का कॉन्ट्रेंक्ट खत्म होने से बढ़ी परेशानी: बीएसएनएल कार्यालय पिछोर के प्रभारी जेटीओ पंकज पटेरिया का कहना है कि रेडी चौराहा के बीच बीएसएनएल की केबल कट गई है और जोड़ने वाली टीम से हमारा कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है। जिसके कारण वह नहीं जोड़ी जा सकती, जब तक हमारा नया कॉन्ट्रेक्ट नहीं होता है तब तक ऐसे ही काम चलाना पड़ेगा।
एक सप्ताह से ठप है काम
केबल कट गई है