डिस्काॅम का वरिष्ठ लिपिक और कैशियर रिश्वत लेते गिरफ्तार



सरवाड़ / अजमेर के सरवाड़ कस्बे में सोमवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक कुलदीप जैन को 39 हजार रुपए व कैशियर अनिल कुमार नामा को 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार कर लिया। यह रिश्वत तीन नए विद्युत कृषि कनेक्शन जारी करने की एवज में ली गई। सरवाड़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत शेरगढ़ के ग्राम बड़ला निवासी मनोज कुमार जाट की शिकायत पर कार्रवाई को अंजाम दिया।


बड़ला निवासी मनोज ने अजमेर ब्यूरो कार्यालय में बताया कि उसके व दो अन्य लोगों के बूंद-बूंद सिंचाई योजना में विद्युत कनेक्शन जारी करने के लिए उसे परेशान किया जा रहा है और इसके लिए उससे प्रति कनेक्शन 15 हजार रुपए देने की मांग की गई। बाद में सौदा प्रति कनेक्शन पर 13 हजार रुपए में तय हुए। इसमें कैशियर ने 5 हजार रुपए अलग से लेने की मांग की। जाट ने सरवाड़ विद्युत विभाग में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक कुलदीप जैन व कैशियर अनिल कुमार नामा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


इस पर ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायतों का सत्यापन कराया। सोमवार दोपहर शिकायतकर्ता मनोज विद्युत विभाग पहुंचा और अपने कक्ष में बैठे वरिष्ठ लिपिक कुलदीप जैन को 39 हजार रुपए व कैशियर अनिल कुमार नामा को 5 हजार रुपए देकर ब्यूरो दल को इशारा कर दिया। इशारा पाकर ब्यूरो टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया और कुलदीप से 39 हजार व अनिल से 5 हजार रुपए बरामद कर लिए। दाेनाें अाराेपियांे काे मंगलवार को एसीबी न्यायालय में पेश किया जाएगा।