दिन में आ सकती है स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए दिल्ली की टीम

, दिल जीतने के लिए शहर तैयार



खंडवा / स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में स्वच्छता की परीक्षा देने के लिए शहर तैयार है। एक-दाे दिन में शहर का सर्वेक्षण करने के लिए दिल्ली का दल आ सकता है। कहीं काेई कमी नहीं रह जाए, इसके लिए निगम अमला दिन-रात मेहनत कर रहा है। सुबह और शाम नियमित सफाई के अलावा रात में भी शहर के सात रूट पर 54 कर्मचारी सफाई में जुटे हुए हैं।


इस कारण सड़कें रात में भी पूरी तरह साफ दिखाई दे रही हैं। बस स्टैंड और ओवर ब्रिज काे फायर फाइटर के प्रेशर से साफ करने के बाद इन क्षेत्राें की सुंदरता पहले से अधिक भी बढ़ गई है। ब्रिज पर बनाई पेंटिंग लाेगाें काे आकर्षित कर रही है। सड़क और नालियाें की सफाई के अलावा प्रत्येक घर से गीला और सूखा कचरा भी अलग-अलग लेकर प्राेसेसिंग यूनिट ले जाकर राेज का कचरा राेज अलग-अलग कर निपटान किया जा रहा है। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अब नए कचरे का ढेर नहीं लग रहा है। पुराने कचरे के बरसाें पुराने पहाड़ खत्म करने के लिए 48 लाख रुपए लागत से ट्राॅमेल मशीन भी निगम ने खरीद ली है। 15 जनवरी तक यह मशीन फीट कर दी जाएगी। निगम का प्रयास है कि इस बार प्रदेश की टाॅप टेन की सूची में खंडवा भी शामिल हाे जाए। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी सुबह 7 बजे से रात 1 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।


इस तरह की जा रही रात में सफाई


शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक दुकानाें से डाेर टू डाेर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। इसके बाद सड़काें की सफाई कर तत्काल वाहन में रखकर ले जाया जा रहा है।


सात टीम में अलग-अलग क्षेत्राें में कर्मचारी रात 1 बजे तक मुख्य बाजाराें की सफाई कर रहे हैं।


सफाई के बाद तत्काल कचरा डाेर टू डाेर वाहन में भरकर प्राेसेसिंग यूनिट पहुंचाया जा रहा है। इस काम में रात के समय 6 डाेर टू डाेर वाहनाें का उपयाेग किया जा रहा है।


देर रात तक इन क्षेत्राें में की जा रही सफाई


शेर तिराहा से नगर निगम, घंटाघर, बर्तन बाजार, केवलराम चौराहा, बाम्बे बाजार मेन रोड।


शिवाजी चौक से मोघट रोड एमएलबी स्कूल से महालक्ष्मी माता मंदिर, हजरत खानशाहवली मार्केट, सिंधी काॅलाेनी में चावला मार्केट मेन रोड।


अंबेडकर चौराहा, जैन धर्मशाला, मेडिकल चौराहा, शिवाजी चौक, शर्मा गैरेज, इमलीपुरा तिराहा से बड़ाबम चाैराहा दोनों ओर के रोड हाेते हुए महाराष्ट्र बैंक व तीन पुलिया चौराहा।


इंदौर रोड जोन 4 से दोनों ओर के रोड, अशोक टाॅकिज, हनुमान मंदिर, हास्पिटल, सांई मंदिर, अंबेडकर तिराहा से जलेबी चौक, जय अम्बे गेट, शनि मंदिर तक।


सिटी कोतवाली रोड, फूल गली, खारा कुंआ गली, कहारवाडी चौराहा, बजरंग चौक, विट्ठल मंदिर गली से जलेबी चौक मेन रोड।


बस स्टैंड, अग्रसेन चौराहा, रेल्वे स्टेशन रोड, फ्रूट मार्केट, सिनेमा चौक, हिंगलाज माता गेट से मालीकुआं, बुधवारा मुख्य मार्ग से एंटीक स्टोर्स तक।


सब्जी मंडी बुधवारा, सत्यनारायण मंदिर चाैराहा, दूध गली, स्टेशनरी मार्ग, केवलराम चौराहा तक मेन रोड।


दिल्ली की टीम दाे दिन बाद शहर में सर्वेक्षण के लिए आ सकती है। शहर तैयार है। कमियाें काे दूर किया जा चुका है। निगम का प्रत्येक कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र की व्यवस्था काे बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। शहरवासी भी व्यवस्था काे बेहतर बनाने में अपना सहयाेग दे रहे हैं।


हिमांशु सिंह, आयुक्त, नगर निगम



Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में नन्हे नन्हे हाथों ने उकेरी रंगोलियां
Image
भाजपा शासन के 108 फैसले सही पाए
Image
ग्वालियर। ग्वालियर में तीन मंजिला एक मकान में भीषण आग लगने से सात लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलसे लोगों का इलाज चल रहा है। फायर बिग्रेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। घटनास्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर सहित प्रशासन के आला अधिकारी और राजनेता भी पहुंच गए। घटना इंदरगंज थाने से महज 100 मीट की दूरी पर हुई। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिली है।  जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के इंदरगंज चैराहे पर रोशनी घर मोड़ पर तीन मंजिला मकान में गोयल परिवार रहता है। हरिमोहन, जगमोहन, लल्ला तीनों भाई की फैमिली रहती है जिसमें कुल 16 लोग शामिल हैं। इस मकान में एक पेंट की दुकान भी है जिसमें आधी रात को भीषण आग लग गई। दुकान की ऊपरी मंजिल में बने मकान में परिवार आग की लपटों में फंस गया।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मामले की जानकरी मिलते ही फायर ब्रिगेड अमला मौके पर पहुंच गया और आग में फंसे परिवार को बचाने लगा। लेकिन तब तक सात लोगों की जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। एडिशनल एसपी ने सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि की है। सुबह मौके पर सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, चेम्बर अध्यक्ष विजय आदि भी पहुंचे। इस भीषण अग्निकांड की घटना में मृत लोगों के नाम इस प्रकार हैं - 1. आराध्या पुत्री सुमित गोयल उम्र 4 साल 2. आर्यन पुत्र साकेत गोयल उम्र 10 साल 3. शुभी पुत्री श्याम गोयल उम्र 13 साल 4. आरती पत्नी श्याम गोयल उम्र 37 साल 5. शकुंतला पत्नी जय किशन गोयल उम्र 60 साल 6. प्रियंका पत्नी साकेत गोयल उम्र 33 साल 7. मधु पत्नी हरिओम गोयल उम्र 55 साल 
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना