, दिल जीतने के लिए शहर तैयार
खंडवा / स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में स्वच्छता की परीक्षा देने के लिए शहर तैयार है। एक-दाे दिन में शहर का सर्वेक्षण करने के लिए दिल्ली का दल आ सकता है। कहीं काेई कमी नहीं रह जाए, इसके लिए निगम अमला दिन-रात मेहनत कर रहा है। सुबह और शाम नियमित सफाई के अलावा रात में भी शहर के सात रूट पर 54 कर्मचारी सफाई में जुटे हुए हैं।
इस कारण सड़कें रात में भी पूरी तरह साफ दिखाई दे रही हैं। बस स्टैंड और ओवर ब्रिज काे फायर फाइटर के प्रेशर से साफ करने के बाद इन क्षेत्राें की सुंदरता पहले से अधिक भी बढ़ गई है। ब्रिज पर बनाई पेंटिंग लाेगाें काे आकर्षित कर रही है। सड़क और नालियाें की सफाई के अलावा प्रत्येक घर से गीला और सूखा कचरा भी अलग-अलग लेकर प्राेसेसिंग यूनिट ले जाकर राेज का कचरा राेज अलग-अलग कर निपटान किया जा रहा है। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर अब नए कचरे का ढेर नहीं लग रहा है। पुराने कचरे के बरसाें पुराने पहाड़ खत्म करने के लिए 48 लाख रुपए लागत से ट्राॅमेल मशीन भी निगम ने खरीद ली है। 15 जनवरी तक यह मशीन फीट कर दी जाएगी। निगम का प्रयास है कि इस बार प्रदेश की टाॅप टेन की सूची में खंडवा भी शामिल हाे जाए। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारी सुबह 7 बजे से रात 1 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
इस तरह की जा रही रात में सफाई
शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक दुकानाें से डाेर टू डाेर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। इसके बाद सड़काें की सफाई कर तत्काल वाहन में रखकर ले जाया जा रहा है।
सात टीम में अलग-अलग क्षेत्राें में कर्मचारी रात 1 बजे तक मुख्य बाजाराें की सफाई कर रहे हैं।
सफाई के बाद तत्काल कचरा डाेर टू डाेर वाहन में भरकर प्राेसेसिंग यूनिट पहुंचाया जा रहा है। इस काम में रात के समय 6 डाेर टू डाेर वाहनाें का उपयाेग किया जा रहा है।
देर रात तक इन क्षेत्राें में की जा रही सफाई
शेर तिराहा से नगर निगम, घंटाघर, बर्तन बाजार, केवलराम चौराहा, बाम्बे बाजार मेन रोड।
शिवाजी चौक से मोघट रोड एमएलबी स्कूल से महालक्ष्मी माता मंदिर, हजरत खानशाहवली मार्केट, सिंधी काॅलाेनी में चावला मार्केट मेन रोड।
अंबेडकर चौराहा, जैन धर्मशाला, मेडिकल चौराहा, शिवाजी चौक, शर्मा गैरेज, इमलीपुरा तिराहा से बड़ाबम चाैराहा दोनों ओर के रोड हाेते हुए महाराष्ट्र बैंक व तीन पुलिया चौराहा।
इंदौर रोड जोन 4 से दोनों ओर के रोड, अशोक टाॅकिज, हनुमान मंदिर, हास्पिटल, सांई मंदिर, अंबेडकर तिराहा से जलेबी चौक, जय अम्बे गेट, शनि मंदिर तक।
सिटी कोतवाली रोड, फूल गली, खारा कुंआ गली, कहारवाडी चौराहा, बजरंग चौक, विट्ठल मंदिर गली से जलेबी चौक मेन रोड।
बस स्टैंड, अग्रसेन चौराहा, रेल्वे स्टेशन रोड, फ्रूट मार्केट, सिनेमा चौक, हिंगलाज माता गेट से मालीकुआं, बुधवारा मुख्य मार्ग से एंटीक स्टोर्स तक।
सब्जी मंडी बुधवारा, सत्यनारायण मंदिर चाैराहा, दूध गली, स्टेशनरी मार्ग, केवलराम चौराहा तक मेन रोड।
दिल्ली की टीम दाे दिन बाद शहर में सर्वेक्षण के लिए आ सकती है। शहर तैयार है। कमियाें काे दूर किया जा चुका है। निगम का प्रत्येक कर्मचारी अपने-अपने क्षेत्र की व्यवस्था काे बेहतर बनाने में जुटा हुआ है। शहरवासी भी व्यवस्था काे बेहतर बनाने में अपना सहयाेग दे रहे हैं।
हिमांशु सिंह, आयुक्त, नगर निगम