चिकित्सा में विशेष योगदान पर किया सम्मानित
सनावद / गुर्जर महासभा की बैठक रविवार को श्री रेवा गुर्जर कॉलेज में हुई। इसमें आसपास के क्षेत्रों के समाजजन शामिल हुए। बैठक में गुर्जर महासभा के अध्यक्ष ताराचंद पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए गुर्जर श्री अस्पताल के संचालक जितेंद्र पटेल और धरम पटेल को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। संचालकों ने बैठक में बताया कि करीब एक साल पहले खुला गुर्जर श्री अस्पताल अपनी पहचान बना चुका है। जंहा कई बड़ी सर्जरी की गई। जो सनावद में किसी भी अन्य अस्पतालों में नही हुई। अब तक अस्पताल में कैंसर की सर्जरी, कूल्हे की सर्जरी व अन्य छोटी-बड़ी सर्जरियां हुई है। अस्पताल में डॉ. एसएम मीणा (भोपाल एम्स) द्वारा हार्ट अटैक, पॉयजनिंग, पैरालिसिस व एक्सीडेंटल केसों का उपचार किया जा रहा है। डॉ. अंजू शर्मा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर) द्वारा महिलाओं से संबंधित सभी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है।
सनावद / गुर्जर महासभा की बैठक रविवार को श्री रेवा गुर्जर कॉलेज में हुई। इसमें आसपास के क्षेत्रों के समाजजन शामिल हुए। बैठक में गुर्जर महासभा के अध्यक्ष ताराचंद पटेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने चिकित्सा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए गुर्जर श्री अस्पताल के संचालक जितेंद्र पटेल और धरम पटेल को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। संचालकों ने बैठक में बताया कि करीब एक साल पहले खुला गुर्जर श्री अस्पताल अपनी पहचान बना चुका है। जंहा कई बड़ी सर्जरी की गई। जो सनावद में किसी भी अन्य अस्पतालों में नही हुई। अब तक अस्पताल में कैंसर की सर्जरी, कूल्हे की सर्जरी व अन्य छोटी-बड़ी सर्जरियां हुई है। अस्पताल में डॉ. एसएम मीणा (भोपाल एम्स) द्वारा हार्ट अटैक, पॉयजनिंग, पैरालिसिस व एक्सीडेंटल केसों का उपचार किया जा रहा है। डॉ. अंजू शर्मा (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर) द्वारा महिलाओं से संबंधित सभी बीमारियों का उपचार किया जा रहा है।